18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: मायावती के भतीजे ने निकाली बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा, बिहार में संघर्षरत वर्गों को दिया संदेश

Bihar Political News: बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कैमूर से "बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा" शुरू की. यात्रा में नगर पालिका मैदान, भभुआ और मोहनिया में जनसभाएँ आयोजित की गईं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. आकाश आनंद ने बिहार में बसपा की सरकार बनाने का आह्वान किया और दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के अधिकारों के लिए समर्थन मांगा. यात्रा 11 से 19 सितंबर तक विभिन्न विधानसभाओं में जाएगी.

Bihar Politics: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने बुधवार को कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा के भगवानपुर हाई स्कूल से “बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा” की शुरुआत की. इस अवसर पर नेशनल कोऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार सहित राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

जनसभाओं में उत्साही भागीदारी

यात्रा के दौरान नगर पालिका मैदान, भभुआ और डाकबंगला मैदान, मोहनिया में भी जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. यात्रा का शुभारंभ करते हुए आकाश आनंद ने बिहार में बसपा की सरकार बनाने का आह्वान किया.

दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सशक्त आवाज

आकाश आनंद ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के दिखाए रास्ते पर चलते हुए बहुजन समाज पार्टी दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सशक्त आवाज बनकर काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में समय-समय पर अनेक महान समाज सुधारकों ने वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है. उन्होंने अपने जीवन को इन वर्गों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए समर्पित किया. इन्हीं की राह पर आज मायावती चल रही हैं और उनका अधूरा सपना पूरा करने के लिए समर्पित हैं.

सत्ता और संविधान पर खतरा

आकाश आनंद ने चेताया कि आज भी जातिवादी, सांप्रदायिक और पूंजीवादी सोच वाली पार्टियां सत्ता में आकर संविधान को कमजोर करने की कोशिश करती हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि बसपा की सरकार बनने पर किस तरह परिवर्तन संभव है. मायावती के नेतृत्व में यूपी में चार बार सरकार बनी और “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” की नीति पर काम किया गया.

बिहार की जनता को आह्वान

उन्होंने बिहार की जनता को आह्वान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपने अधिकार और कल्याण के लिए, अपनी आवाज को मजबूत बनाने के लिए बसपा जरूरी है.

बसपा के वरिष्ठ नेताओं का समर्थन

इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि बिहार में वर्षों से चली आ रही बेरोजगारी, पलायन और सामाजिक असमानता की समस्याओं का समाधान केवल बसपा की नीतियों और मायावती के नेतृत्व में ही संभव है.

यात्रा का कार्यक्रम

  • 11 सितंबर – रामगढ़, राजपुर और बक्सर
  •  12 सितंबर – दिनारा और करहगर 
  •  14 सितंबर – कुर्था और जहानाबाद
  •  15 सितंबर – छपरा और सिवान
  •  16 सितंबर – गोपालगंज और बेतिया
  •  18 सितंबर – मोतिहारी (कल्याणपुर विधानसभा) और मुजफ्फरपुर
  •  19 सितंबर – वैशाली (यात्रा का समापन)
Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel