नवादा : लोकतंत्र के पर्व के बीच नवादा जिले के रोह प्रखंड से एक वीडियो ने प्रशासन से लेकर आमजन तक को झकझोर कर रख दिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ ग्रामीणों को डराते, धमकाते और एक खास पार्टी को वोट देने के लिए जबरन दबाव बनाते दिखाई दे रहा है. वीडियो में जिस बर्बरता का नजारा दिखा, उसने लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला बोला. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी. रोह थाने की पुलिस ने पीड़ित से प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 385/25, के तहत गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू हुई.
पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
पुलिस टीम ने वायरल वीडियो के सत्यापन के साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ की, तो मामला पूरी तरह सत्य पाया गया. हालांकि, वायरल वीडियो के कंटेंट की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. लेकिन, जांच में वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को मरूई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह शिक्षक जयकरण यादव, पिता स्व. जगदीश यादव (निवासी–सुन्दुरा, थाना रोह, जिला नवादा) के रूप में पहचाना गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपित को जिले से बाहर फरार होते झारखंड सीमा पर रजौली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
वीडियो में दिखी निर्ममता, घर में घुसकर की पिटाई
वायरल वीडियो में जयकरण यादव अपने गुर्गों के साथ पीड़ित रामोतार यादव और उसके परिजनों पर लाठी-डंडों से बर्बर हमला करते दिखाई देता है. पीड़ित परिवार पर सिर्फ इसलिए कहर बरपाया गया, क्योंकि वह जयकरण यादव के मनपसंद प्रत्याशी का समर्थन नहीं कर रहा था. बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष ने लोकतंत्र के अपने अधिकार की बात कही थी, जिससे गुस्साये जयकरण यादव ने साथियों संग घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पूर्व में भी रहा आपराधिक इतिहास
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरोपित जयकरण यादव को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके अन्य साथियों की पहचान की जा रही है. गिरफ्तार आरोपित का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. इसमें रोह थाना कांड संख्या 253/21 और 02/22 है. इन दोनों कांडों में भी वोट नहीं देने को लेकर मारपीट करते हुए मिथिलेश यादव का कान काटने और शैलेंद्र यादव का सर फाड़ कर लहूलुहान करने का आरोपित रहा है. इसके अलावा भी जयकरण यादव के खिलाफ अन्य मामलों की भी जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें : Bihar Election 2025 : काराकाट में सियासी बवाल! निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह समेत पूरे परिवार पर FIR

