Pawan Singh- Jyoti Singh: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि अब जनता ही उनका असली दल है. ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगी और कल दोपहर 12 बजे बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
किसी दल ने नहीं दिया टिकट
राजनीतिक गलियारों में उनकी इस घोषणा से हलचल मच गई है, क्योंकि कई दलों से टिकट मिलने की चर्चा के बावजूद किसी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया. पहले चर्चा थी कि जदयू की टिकट से वो चुनाव लड़ेंगी. इसके बाद पवन सिंह बीजेपी में शामिल हो गए. दोनों में बीच जारी विवाद के कारण जदयू से टिकट मिलना असंभव था.
चुनाव की घोषणा के बाद ज्योति ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी. प्रशांत किशोर से जब उन्हें काराकाट से उम्मीदवार बनाने का प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम पहले से ही इस सीट पर जन सुराज के उम्मीदवार का नाम तय कर चुके हैं. ऐसे में इस सीट पर कोई नया नाम नहीं आएगा.
पवन सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव
पवन सिंह ने 5 अक्टूबर को बीजेपी ज्वाइन किया था. इसके बाद से खबर आने लगी थी कि बीजेपी उन्हें काराकाट विधानसभा सीट उम्मीदवार बनाएगी. पवन सिंह बीजेपी ज्वाइन करने के बाद बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले थे.
कहा जाने लगा कि इस बार बीजेपी उन्हें उम्मदीवार बनाएगी और लोकसभा चुनाव में जैसे उन्हें टिकट देकर वापस लिया गया वैसा नहीं करेगी. 6 दिनों तक कयासों का बाजार गर्म रहा. फिर 11 अक्टूबर को पवन सिंह ने एक पोस्ट किया. इसमें लिखा था, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना हीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा.”
इसे भी पढ़ें: इस तरह बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, 6 दिन तक करेंगे धुआंधार रैली

