24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में भाजपा की सीटों पर जदयू की नजर, कहलगांव विधानसभा को लेकर भी नेता कर रहे दावे

भागलपुर की कई सीटों पर इसबार जदयू ने नजर गड़ाकर रखी है. कहलगांव सीट को लेकर भी तरह-तरह की चर्चा पार्टी के अंदर है.

भागलपुर में राजनीतिक पार्टियों ने पसीना बहाना शुरू कर दिया है. इसबार कौन सी सीट किस दल के खाते में आएगी, इसे लेकर भी दोनों बड़े गठबंधन में चर्चा तेज है. भागलपुर और कहलगांव सीट पर भी इसबार जदयू की नजर है. हालांकि सीट शेयरिंग में क्या तय होगा, ये देखना बाकी है. जदयू के कई कद्दावर नेता पिछले कुछ महीनों से जिले का दौरा भी कर चुके हैं. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने भी विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है.

कहलगांव सीट पर भी जदयू की नजर

जदयू की नजर इसबार भागलपुर समेत कहलगांव विधानसभा पर भी है. कहलगांव सीट पर अभी भाजपा का कब्जा है. वहीं पिछले चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे दिवंगत सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश महागठबंधन के उम्मीदवार थे. अब शुभानंद मुकेश जदयू के साथ हैं. विपक्ष में भी इस बार कहलगांव सीट को लेकर क्या तय होगा, इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा है.

ALSO READ: भागलपुर में EVM की फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू, बिहार चुनाव की तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग

चुनाव सामग्री व सेवा के लिए निविदा जारी

भागलपुर में जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए एजेंसियों की बहाली प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके तहत मतदान सामग्री, लेखन सामग्री, कंप्यूटर सामग्री की आपूर्ति, टेंट-पंडाल व विद्युतीकरण, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी, स्टील फोटोग्राफी, वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने, अल्पाहार व भोजन उपलब्ध कराने और ईवीएम, वीवीपैट व अन्य सामग्री की ढुलाई के लिए मजदूरों की व्यवस्था करने वाली एजेंसी के चयन के लिए निविदा जारी की गयी है. इस कार्य के लिए मुहरबंद निविदा 06 जून को खोली जायेगी. चयनित एजेंसी को इन सभी कार्यों के लिए वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा.

डाटा इंट्री और संबंधित कार्यों के लिए अलग से बहाल होगी एजेंसी

इसके अतिरिक्त डाटा इंट्री, स्कैनिंग, अपलोडिंग, चेकलिस्ट प्रिंटिंग, निर्वाचक सूची प्रिंटिंग और ऐसे ही अन्य सभी गुणवत्तापूर्ण कार्यों के निष्पादन के लिए एक अलग एजेंसी का चयन किया जायेगा. इस संबंध में निविदा 05 जून को खोली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel