15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: चौपाल में झाझा को अनुमंडल बनाने की मांग, विकास को लेकर जनता ने सवालों की लगा दी झड़ी

Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस गुरुवार को झाझा पहुंचा, जहां चौपाल कार्यक्रम में जनता ने नेताओं से विकास और भ्रष्टाचार को लेकर तीखे सवाल किए. टूटा बरमसिया पुल, अनुमंडल की मांग, सड़क जाम और भ्रष्टाचार जैसे स्थानीय मुद्दे चर्चा के केंद्र में रहे.

Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस गुरुवार को झाझा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. क्षेत्र के झाझा मुख्य बाजार में लगे चौपाल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने विभिन्न दलों के नेताओं से समस्याओं और विकास को लेकर कई सवाल किये. इससे पहले इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने चौराहे पर चर्चा के तहत इस विभिन्न चौराहों पर लोगों से बात की.

सागर कंप्यूटर झाझा के समीप आयोजित चौपाल कार्यक्रम में जदयू की ओर से राज्य कार्यकारिणी सदस्य इं शंभू शरण, राजद की ओर से झाझा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र यादव, जनसुराज की ओर से पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मदेव यादव, लोजपा की ओर से जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान और भाजपा की ओर से वरिष्ठ नेता विनोद यादव ने भाग लिया.

टूटा पुल और अनुमंडल की मांग बना चर्चा का मुद्दा

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आये लोगों ने सत्ता पक्ष के प्रतिनिधियों से कई तीखे सवाल किये और विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. चर्चा के दौरान टूटे बरमसिया काजवे पुल और झाझा को अनुमंडल बनाने का मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा. सड़क जाम, बेरोजगारी, बालियो घाट पर पुल निर्माण समेत कई स्थानीय समस्याओं पर भी लोगों ने सवाल किये. सत्ता पक्ष से आये प्रतिनिधियों ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया व अब तक किये गये विकास कार्यों को लोगों के समक्ष रखा. साथ ही जनता के तीखे सवालों का जवाब भी दिया. मौके पर लोगों ने लोकतंत्र की रक्षा की शपथ भी ली.

उठाये गये स्थानीय मुद्दे, समस्याओं पर हुई चर्चा

चौपाल में लोगों ने कई स्थानीय समस्याओं का जिक्र करते हुए सत्ता पक्ष के लोगों से सवाल किये. लोगों ने झाझा को अनुमंडल बनाने की मांग की. जनता की शिकायत थी कि उलाय नदी पर बने झाझा की लाइफ लाइन कहे जानेवाले बरमसिया काजवे पुल के बहुत पहले ही सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. अंततः पुल टूट गया और दर्जनों गांवों का संपर्क भी मुख्य बाजार से टूट गया. झाझा मुख्य बाजार में जाम की समस्या को भी प्रमुखता से लोगों ने उठाया.

लोगों ने आरोप लगाया कि आवास योजना से लेकर जन वितरण समेत अन्य कई योजनाओं में भ्रष्टाचार हो रहा है. कार्यक्रम में महिलाओं ने भी अपनी बात रखते हुए कई सवाल किये. स्थानीय लोगों ने चिराग पासवान द्वारा झाझा में किये गये विकास पर भी सवाल खड़ा किया. विपक्ष के लोगों ने कहा कि विकास का दावा सिर्फ दिखावा है, जबकि धरातल पर हकीकत कुछ और है. जन सुराज के धर्मदेव यादव ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सभी पर सरकार को घेरा और कहा कि जो नये भवन, पुल व सड़क बने उनकी गुणवत्ता सवालों के घेरे में है.

सिमुलतला स्कूल से लेकर बरमसिया पुल तक विकास का दावा

पर्यटन से लेकर उद्योग तक में विकास की धार कुंद है. सत्ता पक्ष के नेता ने लोगों के सवालों का जवाब दिया और कहा कि आज झाझा क्षेत्र में सिमुलतला आवासीय स्कूल और नागी नकटी को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाने का काम किया गया. बरमसिया पुल जल्द ही बनेगा. स्कूल, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य व्यवस्था सभी को बेहतर किया गया है. भ्रष्टाचार होता है, तो फौरन भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार भी किया जाता है. क्षेत्र में कई पुल-पुलिया बने.

पांच प्रमुख मुद्दे

  • झाझा को अनुमंडल बनाया जाए
  • टूटे बरमसिया पुल का शीघ्र पुनर्निर्माण हो
  • झाझा बाजार में जाम की समस्या दूर हो
  • सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार बंद हो
  • पेयजल संकट का स्थायी समाधान हो

Also Read: प्रभात खबर की चौपाल में सामने आई हरसिद्धि की असलियत, नेताओं की खुली पोल

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel