13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी और उनकी माताजी को लेकर विवादित टिप्पणी पर जेडीयू और बीजेपी का महागठबंधन पर हमला

PM Modi News Bihar: दरभंगा में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी और उनकी माताजी पर कथित अभद्र टिप्पणी से बिहार की सियासत गरमा गई है. जेडीयू नेता संजय झा और ललन सिंह ने विपक्ष पर तीखे हमले किए और कहा कि गाली-गलौज से जनता आहत है. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह विवाद चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकता है.

PM Modi Bihar Political News: बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. दरभंगा में महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माताजी के खिलाफ कथित अपमानजनक भाषा और गाली-गलौज के इस्तेमाल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना को लेकर सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है और कहा है कि इस तरह की भाषा से न केवल बिहार की जनता आहत हुई है बल्कि यह राजनीतिक दिवालियापन की निशानी भी है.

संजय झा ने क्या कहा ? 

JDU के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री संजय झा ने इस मामले पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि महागठबंधन के नेताओं के मंच से जिस तरह की अभद्र और शर्मनाक भाषा का इस्तेमाल किया गया, उससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता. संजय झा ने कहा,“नेता प्रतिपक्ष जिस तरह प्रधानमंत्री के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं, अब उससे भी आगे बढ़कर उनकी पार्टी के जिला और प्रदेश स्तर के नेता मां-बहन की गालियों तक पहुंच गए हैं. बिहार की जनता इस व्यवहार से गुस्से में है और आने वाले समय में इसका हिसाब जरूर लेगी.”

परिवार को निशाना बनाना निंदनीय है: संजय झा 

उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में असहमति और विचारधारा का टकराव होना स्वाभाविक है, लेकिन किसी भी परिस्थिति में निजी जीवन और पारिवारिक सम्मान को निशाना बनाना निंदनीय है. झा ने महागठबंधन के शीर्ष नेताओं से पूछा कि क्या इस तरह की भाषा उनकी सहमति से इस्तेमाल हो रही है या फिर वे जानबूझकर चुप्पी साधे हुए हैं.

ललन सिंह ने क्या कहा ?  

केंद्रीय मंत्री और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी महागठबंधन पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा में जिस प्रकार गालियों और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है, उससे साफ है कि विपक्ष की कुंठा बढ़ चुकी है. राजीव रंजन सिंह ने कहा, “कौन सा राज बिहार में लाना चाहते हैं? 1990 से 2005 तक जो जंगलराज था, क्या उसी को वापस लाना चाहते हैं? प्रधानमंत्री को गाली देने का क्या मतलब है? असल में इन्हें लग रहा है कि ये हारने वाले हैं, इसलिए गाली-गलौज की भाषा पर उतर आए हैं.”

बिहार के लोग गाली-गलौज पसंद नहीं करते: ललन सिंह 

ललन सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि बिहार की जनता मर्यादित और शालीन भाषा को महत्व देती है. यहां के लोग गाली-गलौज पसंद नहीं करते. गालियों की राजनीति करके महागठबंधन खुद अपनी छवि खराब कर रहा है. जनता इसका जवाब आने वाले चुनाव में जरूर देगी.

क्या है महागठबंधन का पक्ष ? 

सत्ता पक्ष के इन बयानों के बाद अब यह मुद्दा बिहार की राजनीति में बड़ा विवाद बन गया है. विपक्ष की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई स्पष्ट सफाई नहीं आई है. हालांकि, महागठबंधन के कुछ नेताओं का कहना है कि भाजपा और जेडीयू मामले को बेवजह तूल दे रही हैं और लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना चाहती हैं.

Also read: वोटर अधिकार यात्रा में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर गरमाई प्रदेश की सियासत, क्या है सच्चाई ?  

क्या पड़ेगा असर ? 

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस विवाद का असर आगामी चुनावों पर जरूर पड़ेगा. प्रधानमंत्री और उनके परिवार पर की गई टिप्पणी को जनता गंभीरता से ले रही है और यह महागठबंधन के खिलाफ माहौल बना सकती है. दूसरी ओर, सत्ताधारी एनडीए इस मुद्दे को हथियार बनाकर विपक्ष को कठघरे में खड़ा करने की पूरी कोशिश कर रहा है. कुल मिलाकर, दरभंगा में हुई घटना ने बिहार की राजनीति में नई हलचल मचा दी है. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि महागठबंधन इस विवाद से कैसे निपटता है और सत्ता पक्ष इसे चुनावी मुद्दा बनाने में कितना सफल होता है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel