ePaper

वोटिंग के बीच थाने में धरना पर क्यों बैठे प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार? DGP से कर रहे थानेदार के निलंबन की मांग

6 Nov, 2025 3:43 pm
विज्ञापन
Bihar Election 2025

जन सुराज उम्मीदवार आर.के मिश्रा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान BJP उम्मीदवार के पोस्टर मतदान के दिन भी लगे होने पर बड़ा हंगामा हुआ. जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, पूर्व IPS आर.के. मिश्रा, ने विरोध किया, मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इससे नाराज़ होकर मिश्रा जी नगर थाना में धरने पर बैठ गए और नगर थानेदार के निलंबन की मांग की है.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दरभंगा में चुनावी नियमों के उल्लंघन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. शहर के शिवाजीनगर इलाके में मतदान के दिन भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार संजय सरावगी के पोस्टर लगे होने पर जान सुराज पार्टी के उम्मीदवार पूर्व IPS अधिकारी आर.के. मिश्रा ने कड़ा विरोध जताया. यह कदम चुनावी आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है.

समर्थकों से तीखी बहस, पुलिस की निष्क्रियता

मिली जानकारी के अनुसार, आर.के. मिश्रा के विरोध करने पर मौके पर मौजूद संजय सरावगी के समर्थकों से उनकी तीखी बहस हो गई. जन सुराज उम्मीदवार आर.के. मिश्रा ने तुरंत सदर थानेदार को फोन कर नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग की लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया और कोई एक्शन नहीं लिया.

न्याय न मिलने पर नगर थाने में धरना

पुलिस प्रशासन की इस निष्क्रियता से आहत होकर आर.के. मिश्रा ने इसके विरोध में नगर थाना परिसर में धरना शुरू कर दिया. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं और इसे सत्ताधारी दल के दबाव में लिया गया कदम बताया है.

DGP से निलंबन की मांग

इस गंभीर मामले में, आर.के. मिश्रा ने चुनाव आयोग और बिहार के DGP से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने लापरवाही बरतने और नियमों की अनदेखी करने के लिए नगर थानेदार के तत्काल निलंबन की मांग भी की है. इस घटना से क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमा गया है.

Also Read: फर्स्ट फेज की वोटिंग के दिन उपद्रव, मुंगेर में पत्थरबाजी तो महुआ में EVM की फोटो लेते युवक गिरफ्तार

विज्ञापन
Anshuman Parashar

लेखक के बारे में

By Anshuman Parashar

अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें