मोकामा में वोटिंग से पहले खूनी खेल! दुलारचंद की गोली मारकर हत्या, अनंत सिंह पर आरोप

Bihar Chunav 2025
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा के चर्चित दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस घटना के बाद मोकामा में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि दुलारचंद को पहले गोली मारी गयी और फिर गाड़ी से कुचल दिया गया.
Table of Contents
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकाम के चर्चित नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना उस वक्त हुई, जब दुलारचंद यादव मोकामा के बसावनचक गांव में गुरुवार को जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्षी के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे. अपराधियों ने दुलारचंद यादव को पहले गोली मारी, इसके बाद गाड़ी से भी कुचल दिया.
परिजनों ने अनंत सिंह पर लगाया हत्या का आरोप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप उनके परिजन मोकामा से बाहुबली पूर्व विधायक और जदयू के उम्मीदवार अनंत सिंह पर लगा रहे है. इस घटना ने पूरे मोकामा के चुनावी माहौल में गहरा तनाव पैदा कर दिया है. पुलिस आरोपों की जांच कर रही है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
बाढ़-2 SDPO अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि टाल क्षेत्र में 2 पार्टियों का काफिला जा रहा था. किसी बात को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर गोली मारने और गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आवेदन प्राप्त होने पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. FSL टीम को सूचित कर दिया गया है. टीम जांच करेगी. घटना स्थल पर सभी चीजों का अवलोकन किया जाएगा.
कौन थे मृतक दुलारचंद?
दुलारचंद यादव का नाम मोकामा टाल इलाके में कोई अनजान नहीं था. दुलारचंद यादव की पहचान मोकामा टाल क्षेत्र के एक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में थी. दुलारचंद यादव 1990 के दशक में लालू प्रसाद यादव के करीबी लोगों में गिने जाते थे. 1990 के दशक में लालू यादव के सत्ता के दौर में दुलारचंद यादव की पकड़ इस क्षेत्र में काफी मजबूत मानी जाती थी. दुलारचंद यादव कभी आरजेडी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे थे. वर्तमान में वह अपने भतीजे पीयूष प्रियदर्शी को ज़ोर-शोर से समर्थन दे रहे थे और उनके लिए दुलारचंद यादव वोट मांग रहे थे.
दुलारचंद यादव की हत्या पर बोले तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने चुनावी प्रचार से लौटते वक्त पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने इस हत्या पर राज्य सरकार को कठघड़े में खड़ा करते हुए कई सवाल पूछा. तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी 30 साल पहले की बात करते हैं, लेकिन आज तीस मिनट पहले क्या हुआ? कौन लोग हैं जो अपराधियों का संरक्षण दे रहे हैं. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि यह हत्या हार की बौखलाहट का नतीजा है.
Also Read: Mokama: बिहार चुनाव में गोलियों की एंट्री, जन सुराज के नेता की हत्या, गाड़ी से भी कुचला
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




