22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: जन सुराज में टिकट की कीमत 21 हजार! उम्मीदवार तय करेगी जनता, पीके ने किया ऐलान

Bihar Elections 2025: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. टिकट के लिए पार्टी 21 हजार रुपये फीस लेगी, लेकिन चयन की गारंटी नहीं होगी. उम्मीदवार जनता की राय से तय होंगे और नवरात्र तक पूरी लिस्ट जारी की जाएगी.

Bihar Elections 2025: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने ऐलान किया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. हर सीट के लिए उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया जारी है. इस दौरान पीके ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी टिकट बेचने का काम नहीं करती, बल्कि एक तय प्रक्रिया अपनाती है.

हथुआ में क्या बोले पीके

गोपालगंज जिले के हथुआ में गुरुवार को आयोजित जनसभा में प्रशांत किशोर ने कहा कि पार्टी से टिकट के लिए आवेदन करने वालों को 21 हजार रुपये फीस जमा करनी होगी. उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह राशि किसी भी साधारण व्यक्ति के लिए बड़ी बात नहीं है. हालांकि, फीस भरने का मतलब यह नहीं कि आवेदक को टिकट की गारंटी मिल जाएगी.

जनता की भूमिका क्या होगी

पीके ने समझाया कि जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार चयन प्रणाली में जनता की भागीदारी सबसे अहम है. जिस उम्मीदवार को जनता चुनेगी, वही पार्टी की ओर से चुनाव लड़ेगा. किस सीट से कौन उम्मीदवार खड़ा होगा, यह जनता के फैसले से तय होगा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कब तक जारी होगी उम्मीदवारों की सूची

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि नवरात्र तक उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अलग-अलग लिस्ट जारी करने के बजाय सभी 243 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा एक साथ होगी. माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा अगले महीने हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: 20 सितंबर के बाद भी बिहार भूमि वेबसाइट से ऑनलाइन होगा कागजात में सुधार, आया लेटेस्ट अपडेट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel