Election Express: प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस की चौपाल में विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने नागरिक सुविधाओं की मांग करते हुए यूरिया की कालाबाजारी, शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क के मुद्दे उठाये. लोगों ने कहा कि तीर्थस्थल के रूप में चर्चित अरेराज में ठीक तरह से विकास नहीं हुआ है. मंदिर से पूर्वी भाग से बाइपास सड़क का निर्माण होना चाहिए, ताकि पुल पर लगने वाला सालों भर का जाम समाप्त हो सके. स्वच्छ पेयजल की मांग के साथ घिवाढ़ार-बतरौलिया जर्जर सड़क का निर्माण करने और बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर विकास के लिए किशोर कुणाल के द्वारा बनायी गयी कमेटी को सक्रिय करने या नयी कमिटी बनने की मांग उठी.
गोविंदगंज में चौमुखी विकास हुआ- लोजपा
जनता ने गंडक नदी के पुछरिया में प्रतिवर्ष हो रहे कटाव पर भी सवाल किये. इसपर भाजपा प्रतिनिधि संजीव दूबे ने कहा कि अरेराज में चार मंजिला धर्मशाला बन रहा है. मंदिर विकास की 106 करोड़ रुपये की योजना है. हरदिया से बाइपास सड़क भी मंदिर के पूरब दिशा से होकर गुजरेगी, जो खजुरिया, पशुरामपुर पथ से जुड़ेगी.
जन सुराज के ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि जन सुराज की सरकार बनी तो शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार प्राथमिकता की श्रेणी में होगी. राजद के राजू पांडेय ने कहा कि भाजपा का विकास घोषणाओं तक समीत है. गोविंदगंज में लंबे अरसे से एनडीए के विधायक हैं, लेकिन विकास के नाम पर क्षेत्र के साथ छलावा किया गया है.
कांग्रेस के पप्पू रंजन मिश्र ने कहा कि 1995 में जो विकास हुआ उससे अधिक नहीं दिख रहा. लोजपा के रूपेंद्र कुमार ने कहा कि गोविंदगंज में चौमुखी विकास हुआ है.

तेजस्वी के नेतृत्व में बनाएंगे सरकार
राजद के राजू पांडेय ने कहा कि बढ़ते अपराध को रोकने में सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. न्याय की बात करने वाली सरकार में लोग भटक रहे हैं. बहन बेटी सुरक्षित नहीं है. शराबबंदी को रोकने के बजाय सरकार की पुलिस इसको बढ़ावा देने में लगी है .1993 में अरेराज को अनुमंडल बनाने,मालाही थाना व अरेराज आपिताना ,संग्रामपुर को प्रखंड बनाने का कार्य राजद के शासन काल में हुआ है.
युवाओं का पलायन रोकने का कार्य करेंगे
जनसुराज के ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि पिछले 37 साल में जाति और धर्म के नाम पर एक दूसरे को डराकर महागठबंधन व एनडीए के लोग शासन करते रहे हैं .जनता अब उनके मंसूबों को समझ चुकी है बिहार में युवाओं के पलायन रोकने और शिक्षा में सुधार समेत प्रशांत किशोर ने पांच प्रमुख लक्ष्य तय किए हैं. जिसके बदौलत हमारी पार्टी व्यवस्था में परिवर्तन करने का काम करेगी. शिक्षा को बेहतर बनाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.
विकास की बदौलत फिर बनेगी भाजपा गठबंधन की सरकार
पिछले 20 साल के उपलब्धियां के बदौलत बीजेपी गठबंधन एक बार फिर बिहार में सरकार का गठन करेगी हमने सभी क्षेत्रों में विकास किया है. बिहार को विकास की राह पर ले जाने का एनडीए सरकार ने कार्य किया है. महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण देकर सशक्त करने का काम किया है.
भाजपा के संजीव कुमार दुबे ने कहा कि बेरोजगारी के खिलाफ अभियान मेरा हिस्सा है शिक्षा स्वास्थ्य समिति विभिन्न क्षेत्रों में किए गए विकास कार्य को जनता जान रही है. प्रसिद्ध अरेराज शिव मंदिर के विकास तथा भक्तों की सुविधा के लिए हमारी सरकार संकल्पित है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जन समस्याओं का निदान प्राथमिकता
कांग्रेस नेता पप्पू रंजन मिश्र ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार और पूरी तरह फेल हो चुकी है. बढ़ते अपराध के सामने पुलिस और प्रशासनिक कार्रवाई नकारा साबित हो रही है .ऐसी सरकार को बदलने का लोगों ने भी मन बना लिया है.
हमने अपने स्तर से क्षेत्र में विकास के लिए हर मोर्चे पर काम किया है .किसान खाद की कलाबाजी से परेशान है.किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रहा है.शहर में शौचालय तो है पर बंद पड़ा रहता है.वहीं अवैध वसूली जाम का कारण है.
लोजपा (आर) के रूपेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए अपराध पर रोकथाम होना जरूरी है. विकास की शुरुआत प्रकृति प्रदत्त और मानव निर्मित दो रास्ते से होते हैं. जनता को एनडीए सरकार से उम्मीद है. चाहे वह किसान सम्मान योजना हो या पेंशन योजना. 125 यूनिट बिजली फ्री कर सरकार जनता को राहत दिया है.एनडीए की सरकार में चौमुखी विकास हुआ है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में 13 और 14 अगस्त को होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

