16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: लालगंज के चौपाल में जनता ने शिक्षा, स्वास्थ्य व भ्रष्टाचार पर सत्ता पक्ष को घेरा, रखी अनुमंडल की मांग

Election Express: बुधवार को प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस स्वतंत्रता सेनानी बैकुण्ठ शुक्ल की धरती लालगंज पहुंचा और क्षेत्र के अकबर मलाही सराय, भगवानपुर अड्डा चौक, लालगंज के तीनपुलवा चौक आदि जगहों का भ्रमण करते और लोगों से क्षेत्र की समस्याओं को जानते हुए एबीएस कॉलेज के प्रांगण में पहुंचा, जहां चौपाल लगायी गयी. इसमें सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को रखा, जिसका जवाब चौपाल में शामिल विधायक प्रतिनिधि घनश्याम सिंह, राजद नेता पीके चौधरी, जन सुराज नेता सह जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू, भाकपा माले नेत्री प्रेमा देवी आदि ने लोगों को दिया.

Election Express: लालगंज. बुधवार को लालगंज विधानसभा क्षेत्र के एबीएस कॉलेज प्रांगण में इलेक्शन एक्सप्रेस के पहुंचने के बाद चौपाल लगायी गयी, जहां जनता ने अपने मुद्दों को उठाते हुए विभिन्न पार्टियों के नेताओं से सवाल किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजद के पीके चौधरी, भाजपा के विधानसभा प्रभारी सह पार्टी जिला सचिव घनश्याम कुमार, जन सुराज के आशुतोष कुमार दीपू एवं भाकपा माले की नेत्री प्रेमा देवी ने जनता के सवालों का जवाब दिया. जनता ने सत्तारूढ़ दल के नेता से कई गंभीर सवाल पूछे. वहीं, विपक्षी पार्टियों ने भी सत्ताधारी दल को क्षेत्र की समस्या पर घेरा.

सरकार के नुमाइंदे से हुए तल्ख सवाल

1869 में लालगंज को नगर पालिका का दर्जा मिलने के बावजूद लालगंज शहर का विकास नहीं होने के मुद्दे उठाए. क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी लालगंज को अनुमंडल बनाने की मांग पूरी नहीं होने पर सत्तारूढ़ दल के प्रतिनिधि को घेरा. इसके अलावे चौपाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार और बढ़ती आपराधिक घटनाओं का मामला छाया रहा. इस दौरान लोगों ने भी शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार के नुमाइंदे से तल्ख सवाल किया. लोगों का कहना था की प्रखंड से अंचल एवं सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.

पलायन की समस्या पर भी हुई चर्चा

लोगों ने कहा कि मौजूदा विधायक के समय ही बीडीओ भ्रष्टाचार में लिप्त पायी गयी. ऐसे बहुत अधिकारी हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जनता त्राहिमाम कर रही है. कृषि के क्षेत्र में कोई ढंग का कार्य नहीं किया जा रहा है. क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर सृजित नहीं हो रहे हैं, जिससे पलायन बढ़ता जा रहा है. हालांकि सत्ता पक्ष के प्रतिनिधि ने भी सरकार का पक्ष रखते हुए लालगंज में हुए विकास को गिनाया तथा बचे हुए कार्यों को आने वाले समय में पूरा करने का आश्वासन दिया.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel