Election Express: खगड़िया. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. शहर के केएन क्लब में चौपाल लगाया. प्रभात खबर के हॉस्पिटल चौक, स्टेशन रोड, बखरी बस स्टैंड पर चौराहे पर चर्चा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटे और क्षेत्र की समस्याओं पर खुलकर बात की. केएन क्लब में लगी चौपाल में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के मुद्दे चर्चा के केंद्र में रहे. लोगों ने कहा कि शहर के अंगीभूत महाविद्यालय कोसी कॉलेज में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई सभी विषयों में हो.
सड़क और शिक्षा जैसे मुद्दे पर ज्यादा सवाल
कार्यक्रम में बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया से लोगों ने कई तीखे सवाल किये. श्री खंडेलिया ने जनता के सवालों का जवाब दिया. शहर में आवागमन की समस्याओं को रखते हुए लोगों ने कहा कि शहर की सड़कें वर्षों से गड्ढे में तब्दील हैं. लोगों ने जिले में लचर स्वास्थ्य व शिक्षा की व्यवस्था पर भी जनप्रतिनिधियों से सवाल किया.
नेता करते रहे जनता को संतुष्ट करने की कोशिश
जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, पूर्व विधायक रणवीर यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव, राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल से भी आम नागरिकों ने तीखे सवाल किये. चौपाल में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और स्थानीय विकास के मुद्दों पर तीखी बहस हुई. जनता के सवालों पर भाजपा, राजद व कांग्रेस के नेताओं के बीच तीखी बहस देखी गयी. कई बार तो लोगों के सवालों ने नेताओं को असहज भी किया, इसके बावजूद उन्होंने अपनी बात रख जनता को संतुष्ट करने की कोशिश की.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

