ePaper

Dularchand Murder Case: दुलारचंद हत्याकांड में चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, DGP से मांगी तुरंत रिपोर्ट

1 Nov, 2025 8:53 am
विज्ञापन
Dularchand Yadav murder| Election Commission seeks report from DGP in Dularchand murder case

दुलारचंद यादव की फाइल फोटो

Dularchand Murder Case: मोकामा में RJD नेता दुलारचंद यादव की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण हैं. चुनाव आयोग ने घटना पर बिहार के DGP से रिपोर्ट मांगी है, जबकि पथराव और झड़प के बीच दुलारचंद यादव का अंतिम संस्कार किया गया.

विज्ञापन

Dularchand Murder Case: मोकामा में RJD नेता दुलारचंद यादव की हत्या के बाद हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं. घटना को लेकर चुनाव आयोग ने बिहार के DGP विनय कुमार से रिपोर्ट मांगी है. जबकि शुक्रवार को 29 घंटे बाद भारी सुरक्षा के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया.

दुलारचंद यादव की शव यात्रा के दौरान पंडारक इलाके में हिंसक झड़प हो गई. शव यात्रा में शामिल भीड़ के बीच किसी बात को लेकर नारेबाजी शुरू हुई और देखते ही देखते पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं हो गईं.

RJD प्रत्याशी वीणा देवी की गाड़ी पर भी हमला

इस दौरान मोकामा से RJD प्रत्याशी वीणा देवी की गाड़ी पर हमला किया गया और शीशे तोड़ दिए गए. दोनों ओर से कई लोगों के घायल होने की खबर है. पथराव की शिकायत वीणा देवी की ओर से पंडारक थाने में दर्ज कराई गई. जिसमें फायरिंग और हमला करने का आरोप लगाया गया है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा और स्थिति को किसी तरह काबू में लिया गया.

बाढ़ अस्पताल में दो घंटे तक चला पोस्टमॉर्टम

इससे पहले बाढ़ अस्पताल में दो घंटे तक पोस्टमॉर्टम चला, जहां समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई. लोग बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. नारेबाजी इतनी तेज थी कि अस्पताल परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी.

ट्रैक्टर-ट्रॉली से शव लेकर घर पहुंचे परिजन

सुबह 11 बजे परिजन ट्रैक्टर-ट्रॉली से शव लेकर घर पहुंचे. रास्ते में दुकानें बंद रहीं और माहौल शोक में डूबा रहा. अंतिम यात्रा में सूरजभान सिंह की पत्नी और RJD प्रत्याशी वीणा सिंह भी शामिल थीं.

गुरुवार को हुई थी दुलारचंद यादव की हत्या

गुरुवार (30 अक्टूबर) को बसावन चक में जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के काफिले के साथ जा रहे दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि हमलावरों ने गोली लगने के बाद उनके शरीर पर गाड़ी चढ़ा दी.

दुलारचंद के पोते ने अनंत सिंह पर दर्ज कराई हत्या

भदौर थाना में दुलारचंद के पोते के बयान पर अनंत सिंह, उनके भतीजों रणवीर और कर्मवीर सहित पांच नामजद और कई अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. मोकामा-बाढ़ क्षेत्र में तनाव के मद्देनजर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.

Also Read: ‘सम्राट चौधरी कलाकारों का सम्मान करते हैं…’, मनोज तिवारी बोले- साजिश के तहत फैलाया जा रहा विवाद

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें