21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: गुस्‍सा छोड़ मान गए सीएम नीतीश! खरना का प्रसाद खाने पहुंचे चिराग के घर

Bihar Chunav 2025: एनडीए में शामिल बिहार की दो दिग्गज पार्टियां जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्षों के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलती हुई नजर आ रही है. इसका नजारा रविवार को उस वक्त देखने के लिए मिला जब प्रदेश के मुखिया लोजपा मुखिया के आवास पर खरना का प्रसाद खाने के लिए पहुंचे.

Bihar Chunav 2025: लगता है सीएम नीतीश ने चिराग पासवान को माफ कर दिया है. तभी तो आज वो खरना  के मौके पर प्रसाद खाने सीधे चिराग के घर जा पहुंचे और परिवार के सभी सदस्‍यों से मुलाकात की. याद दिला दें कि अभी एक दिन पहले ही चिराग पासवान ने पीएम मोदी की जनसभा के दौरार समस्‍तीपुर में सीएम नीतीश के पांव छुए थे. 

गर्मजोशी से मिले चिराग और सीएम नीतीश 

चिराग के घर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री ने जब सीएम नीतीश का पांव छूआ तो सीएम ने भी हाथ जोड़कर अभिवादन स्‍वीकार किया. इस दौरान सीएम नीतीश मुस्‍कुराते हुए नजर आए और इस पल का सब ने खुशी से स्‍वागत किया. सभा के दौरान मंच पर मौजूद सभी ने चिराग और सीएम नीतीश के इस मिलन पर तालियां बजाकर खुशी जाहिर की. इसके बाद सीएम नीतीश और चिराग पासवान के कुछ देर तक बातचीत भी हुई.

कयासों का बाजार गर्म 

इस घटना के बाद बिहार की राजनीति में कई तरह के सवाल सुगबुगाने लगे. अब सीएम नीतीश का चिराग पासवान के घर छठ के खरना वाले दिन जाना और परिवार से मुलाकात कर तस्‍वीरें खिंचवाना कई नए राजनीतिक और रणनीतिक सवाल और कयास को जन्‍म दे रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अब समय का इंतजार 

गौर करने वाली बात ये है कि बिहार में लंबे समय से सीएम फेस की तलाश जारी है. ऐसे में एनडीए के पास भी ऐसा कोई चेहरा नहीं है. वहीं, युवा चेहरे ‘मोदी के हनुमान’ की सीएम नीतीश से करीब 5 साल से चली आ रही शीत युद्ध का खत्‍म होना कई तरह के सियासी सवाल और कयासों को हवा दे रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि सीएम नीतीश और चिराग पासवान की ये नजदीकियां क्‍या रंग लाती हैं. याद दिला दें, कि इससे पहले सीएम नीतीश ने तेजस्‍वी यादव में भी अपना उत्‍तराधिकारी तलाशने की कोशिश की थी. और कई बार सार्वजनिक मंच पर ये कहा कि ‘अब यही लोग न संभालेगा…’ ये अलग बात है कि तेजस्‍वी यादव नीतीश कुमार का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाए.

इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: बेटे के लिए वोट मांगने पहुंचे थे बाहुबली आनंद मोहन, विरोध में लगने लगे मुर्दाबाद के नारे 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel