ePaper

Bihar Election Result 2025 : "देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों में शामिल होगा बिहार" चुनाव में मिली बंपर जीत पर CM नीतीश गदगद

14 Nov, 2025 6:27 pm
विज्ञापन
CM Nitish Kumar

CM Nitish Kumar

Bihar Election Result 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस जीत के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है.

विज्ञापन

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम अब सामने आ चुका है और कांटे के मुकाबले में इस बार भी बिहार की जनता ने सबको चौकाते हुए अपना फैसला सुना दिया है. अपनी जीत को विजेता पक्ष जहां इसे जनता का फैसला और अपनी मेहनत फल बता रहा है. वहीं, दूसरा पक्ष मन मुताबिक फैसला ना आने के बावजूद इसे स्वीकार कर बिहार के विकास की बात कर रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि चुनाव परिणाम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या कहा… 

भरोसा जताने के लिए धन्यवाद : CM नीतीश  

चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लोगों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है. इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद. एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है. इस भारी जीत के लिए एनडीए गठबंधन के सभी साथियों चिराग पासवान, जीतन राम मांझी एवं उपेन्द्र कुशवाहा को भी धन्यवाद एवं आभार. आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा.”

बिहार विधानसभा में एनडीए को मिली है इतनी सीटें 

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में शाम 6 बजे तक भारतीय जनता पार्टी 90 सीटों पर, जनता दल यूनाइटेड को 83 सीटों पर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 19 सीटों पर, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 5 सीटों पर, राष्ट्रीय लोक मोर्चा 4 सीटों पर आगे हैं.

Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें