21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NDA Seat Sharing: JDU 102 और BJP 101, जानिए चिराग और मांझी की पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं…

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे का फार्मूला लगभग तय माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू, बीजेपी, एलजेपी (आर), हम और आरएलएम के बीच सहमति बन चुकी है और जल्द ही औपचारिक ऐलान हो सकता है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर लगभग साफ होती दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी-जेडीयू के बीच सहमति बन चुकी है और जल्द ही औपचारिक ऐलान भी किया जा सकता है. मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू को 102, बीजेपी को 101, चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 20 सीटें मिलने की संभावना है.

LJP(R) को मिल सकती है एक राज्यसभा सीट

एलजेपी को भविष्य में एक राज्यसभा और एक एमएलसी सीट देने का भी फॉर्मूला तय हुआ है. वहीं, जीतनराम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा (RLM) को 10-10 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि, कुछ सीटों की अदला-बदली के चलते संख्या में मामूली फेरबदल संभव है.

जल्द ही सीट बंटवारे पर लग जाएगी अंतिम मुहर

गौरतलब है कि हाल ही में मंत्री संतोष सुमन ने संकेत दिया था कि अगले 10 दिनों के भीतर सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर लग जाएगी. उन्होंने भरोसा जताया कि गठबंधन में शामिल सभी दलों को सम्मानजनक हिस्सेदारी दी जाएगी और किसी के नाराज होने की नौबत नहीं आएगी. चिराग पासवान की सीटों को लेकर चल रही डिमांड पर भी सुमन ने कहा कि हर सहयोगी को उचित सम्मान मिलेगा.

इधर, कांग्रेस की पटना बैठक पर टिप्पणी करते हुए सुमन ने कहा कि कांग्रेस को अब यह समझ आ गया है कि पिछलग्गू बनकर राजनीति में सफलता नहीं मिल सकती. उन्होंने कहा कि चिंतन के बाद अगर कांग्रेस को “सद्बुद्धि” आई है तो उसका स्वागत है.

2020 में जेडीयू ने उतारे थे 115 सीटों पर उम्मीदवार

बताते चलें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए में जेडीयू ने 115 और बीजेपी ने 110 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. उस समय मांझी की हम को सात और मुकेश सहनी की वीआईपी को 11 सीटें दी गई थीं. इस बार समीकरण बदले हैं, लेकिन जेडीयू-बीजेपी अभी भी गठबंधन की धुरी मानी जा रही हैं. सीटों के बंटवारे पर जल्द ही औपचारिक ऐलान हो सकता है.

Also Read: Bihar Election 2025: महागठबंधन में CM फेस पर विवाद गहराया, पप्पू यादव की शर्त ने बढ़ाई तेजस्वी की टेंशन

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel