ePaper

Bihar Elections 2025: तेज प्रताप का भाई वीरेंद्र और दलितों की पिटाई पर बड़ा बयान, बोले- ये लोग गुंडे, मवाली और बदतमीज हैं

7 Nov, 2025 2:37 pm
विज्ञापन
Bihar Election 2025 Tej Pratap yadav reaction on bhai Virendra and beating of Dalits

जेजेडी सुप्रीमो तेज प्रताप यादव

Bihar Elections 2025: जेजेडी सुप्रीमो तेज प्रताप यादव ने गोपालगंज जिले में दलितों की पिटाई और राजद नेता भाई वीरेंद्र को लेकर बड़ा बयान दिया. दलितों की पिटाई मामले में उन्होंने कार्रवाई की बात कही. साथ ही भाई वीरेंद्र के सवाल पर कहा, ऐसे लोग गुंडे, मवाली और बदतमीज होते हैं.

विज्ञापन

Bihar Elections 2025: लालू यादव के बड़े लाल और जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव ने गोपालगंज में दलितों की पिटाई और भाई वीरेंद्र की तरफ से दारोगा को धमकाने वाले मामले में बड़ा बयान दिया. गोपालगंज में दलितों की पिटाई मामले में कहा, इस घटना को लेकर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. चाहे वह राजद का समर्थक हो या फिर किसी दूसरी पार्टी का समर्थक हो.

भाई वीरेंद्र पर भड़के तेज प्रताप

इसके साथ ही मनेर से विधायक और राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र की तरफ से दारोगा को धमकाने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कड़ा रिएक्शन देते हुए कहा, ऐसे लोग गुंडे, मवाली और बदतमीज होते हैं. बिहार को बर्बाद करने में इन्हीं लोगों का हाथ और बड़ी भूमिका रही है. इस तरह से आज महुआ जाने से पहले तेज प्रताप यादव ने पटना एयरपोर्ट पर राजद नेता भाई वीरेंद्र पर कड़ा कटाक्ष किया.

भाई वीरेंद्र पर चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

मालूम हो, राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र के खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. दरअसल, गुरुवार सुबह भाई वीरेंद्र अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे थे. मतदान के बाद बाहर निकलते ही उन्होंने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मी मतदाताओं को लाइन में रोककर मनमानी कर रहे हैं और एक विशेष राजनीतिक दल के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला और गरमाता गया. ऐसे में तेज प्रताप यादव भी उन पर बरस पड़े.

गोपालगंज में दलित परिवार की पिटाई

गोपालगंज जिले में हुई घटना की बात करें तो, बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के बाद दलित परिवार से मारपीट की गई. आरोप है कि आरजेडी को वोट नहीं देने पर सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव में एक दलित परिवार के साथ मारपीट की गई है. पीड़ितों के अनुसार, घटना में तीन लोग जख्मी हुए हैं. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों में अखिलेश यादव, विशाल यादव समेत अन्य लोग भी शामिल थे. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है.

Also Read: Bihar Election 2025: अरे बाप रे… ऐसा विधायक प्रत्याशी नहीं देखा! संपत्ति के नाम पर 0, फिर भी लड़ रहा चुनाव, कौन हैं सुनील चौधरी?

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें