ePaper

Bihar Elections 2025: 'बिहार में कट्टा वालों की जगह नहीं…', सीतामढ़ी में पीएम मोदी बोले- बच्चे रंगदार नहीं डॉक्टर-इंजीनियर बनेंगे

8 Nov, 2025 12:28 pm
विज्ञापन
Bihar Elections 2025 PM Modi sitamarhi rally attack on mahagathbandhan vidhansabha chunav

सीतामढ़ी में पीएम मोदी

Bihar Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीतामढ़ी पहुंचे. यहां बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महागठबंधन पर तंज कसा. उन्होंने कहा, फर्स्ट फेज की वोटिंग के बाद विपक्षियों को 65 वोल्ट का झटका लगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, बिहार में कट्टा वालों की जगह नहीं है.

विज्ञापन

Bihar Elections 2025: ‘बिहार में कट्टा वालों के लिये कोई जगह नहीं है. यहां के बच्चे रंगदार नहीं बल्कि डॉक्टर, इंजीनियर और जज बनेंगे.’ यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को सीतामढ़ी जिले में कही. सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के लिये समर्थन मांगा और विपक्ष पर हमलावर भी दिखे. पीएम मोदी ने कहा, फर्स्ट फेज की वोटिंग के बाद विपक्षियों को 65 वोल्ट का झटका लगा.

‘बिहार की जनता ने किया कमाल’

सीतामढ़ी जिले में पीएम मोदी की रैली में लोगों की भारी भीड़ जुटी. जिले के डुमरा हवाई अड्डा मैदान में मंच से अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी और एनडीए जो कहता है वह पूरा करता है. फर्स्ट फेज की वोटिंग में बिहार की जनता ने कमाल ही कर दिया. एनडीए के पक्ष में बिहार की जनता ने मतदान किया. बिहार को कट्टा नहीं, फिर एक बार मोदी सरकार चाहिये.

‘नीतीश जी ने टूटा भरोसा लौटाया’

पीएम मोदी ने एनडीए के मेनिफस्टो का जिक्र करते हुए कहा, सरकार का फोकस बिहार में निवेश पर है. एनडीए ने अपने मेनिफेस्टो में बिहार के विकास का रास्ता बता दिया है. नीतीश जी ने टूटा हुआ भरोसा लौटाया है. इस दौरान मंच से पीएम मोदी ने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील भी की.

‘महागठबंधन पर कसा करारा तंज’

महागठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, जिस जोश का परिचय बिहार की जनता ने दिया है. उससे विपक्षियों की नींद उड़ गई है. वे अपने संतानों को मंत्री और आपके बच्चों को रंगदार बनाना चाहते हैं. लेकिन बिहार के बच्चे रंगदार नहीं बनेंगे बल्कि डॉक्टर, इंजीनियर और जज बनेंगे. पीएम मोदी ने यह भी कहा, उद्योगों की एबीसी भी आरजेडी और महागठबंधन वाले नहीं जानते हैं. उनके मुंह से विकास की बात सफेद झूठ की तरह है. वे कभी बिहार का भला नहीं चाह सकते. इस तरह से पीएम मोदी ने सीतामढ़ी से हुंकार भरी.

Also Read: Bihar Elections 2025: वोटिंग खत्म होने के बावजूद मोकामा, बाढ़ और दानापुर में तैनात रहेंगी STF और BMP की टीमें, जानिये वजह

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें