ePaper

बिहार चुनाव में 26 कुशवाहा उम्मीदवारों को मिली जीत, देखें पार्टी, विधानसभा और उनके नाम की पूरी लिस्ट

15 Nov, 2025 6:04 pm
विज्ञापन
samrat and snehlata| kushwaha winning candidates list

सम्राट चौधरी और स्नेहलता की तस्वीर

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव 2025 में कुशवाहा समाज की मजबूत राजनीतिक मौजूदगी साफ दिखी है. इस बार दोनों गठबंधनों से कुल 26 कुशवाहा विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, जिनमें एनडीए के प्रमुख चेहरे सम्राट चौधरी भी शामिल हैं.

विज्ञापन

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत हुई है. 243 में से 202 सीटों पर कब्जा कर लिया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 89 सीटों के साथ राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इसके अलावा, जदयू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 85 सीटें जीतीं. चिराग की पार्टी LJP (R) को 19 सीटें, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 5 सीटें, जबकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 4 सीटों पर जीत हासिल की.

35 सीटों पर सिमट गया महागठबंधन

महागठबंधन इस बार बेहद कमजोर साबित हुआ है. केवल 35 सीटों पर सिमट गया. इसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को सिर्फ 25 सीटें मिलीं. कांग्रेस को भी 6 सीटों पर ही जीत मिली. दिलचस्प बात यह है कि इस चुनाव में दोनों गठबंधनों से कुशवाहा समाज के 26 विधायक चुने गए हैं. जिनमें एनडीए नेता सम्राट चौधरी भी शामिल हैं.

चुनाव में जीते कुशवाहा उम्मीदवारों की लिस्ट

क्रमांक विजयी उम्मीदवार विधानसभा का नाम
1सम्राट चौधरी (BJP)तारापुर
2 डॉक्टर सुनील कुमार (BJP)बिहारशरीफ
3 भगवान सिंह कुशवाहा (JDU) जगदीशपुर
4 रत्नेश कुशवाहा (BJP) पटना साहिब
5 निशा सिंह कुशवाहा (BJP)प्राणपुर
6 अजय कुमार कुशवाहा (JDU)मीनापुर
7 बिनीता मेहता (LJP (R))गोविंदपुर
8 अमरेंद्र कुमार कुशवाहा (RJD)गोह
9 आलोक मेहता (RJD)उजियारपुर
10 रामेश्वर महतो (RLM)बाजपट्टी
11 स्नेहलता कुशवाहा (RLM)सासाराम
12 उमेश कुशवाहा (JDU)महनार
13 जयंत राज (JDU) अमरपुर
14 अभिषेक आनंद (JDU) चेरिया बरियाऊपर
15 अश्वमेघ देवी (JDU)समस्तीपुर
16 निरंजन मेहता (JDU)बिहारीगंज
17 पप्पू वर्मा (JDU) कुर्था
18 अजय कुमार दांगी (RJD)टेकारी
19 सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा (INC)वाल्मीकिनगर
20 अजय कुशवाहा (CPI (M))विभूतिपुर
21 अरुण सिंह (CPI (ML)) काराकाट
22 सुधांशु शेखर (JDU) हरलाखी
23 रामसेवक सिंह (JDU) हथुआ
24 प्रमोद कुमार सिन्हा (BJP)रक्सौल
25 उपेन्द्र प्रसाद (BJP)गुरुआ
26 भीष्म सिंह कुशवाहा (JDU)जीरादेई(सिवान)
बिहार विधानसभा में चुनाव जीतकर सदन पहुंचने वाले कुशवाहा विधायक

Also Read: ‘मैं राजनीति और परिवार छोड़ रही हूं…’, RJD की करारी हार के बाद लालू की बेटी का चौंकाने वाला पोस्ट

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें