22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP Winning Candidates: बिहार में BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी, 89 सीटों पर जीते कैंडिडेट्स की यहां देखें लिस्ट

Bihar Election 2025 Result: बिहार चुनाव 2025 में NDA की शानदार जीत हुई है. बीजेपी ने 89 सीटों पर जीत दर्ज कर मजबूत पार्टी के रूप उभरी है. इन सभी विजेता उम्मीदवारों की पूरी सूची अब सामने आ गई है. जिसको आप इस खबर में देख सकते हैं.

Bihar Election 2025 Result: बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत हुई है. इस चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 89 सीटों पर जीत हासिल की. भाजपा पूरे राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इस चुनाव में बीजेपी का स्ट्राइक रेट बेहद प्रभावशाली रहा. जिसने एनडीए की जीत को मजबूत कर दिया. चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के बड़े नेताओं की रणनीति, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की पकड़ और मतदान क्षेत्रों में बीजेपी की सक्रियता ने उसे बढ़त दिलाई.

मजबूत पॉलिटिकल पावर के रूप में उभरी है भाजपा

89 सीटों की यह जीत एनडीए की महाविजय की रीढ़ मानी जा रही है. बीजेपी अब बिहार की सबसे मजबूत पॉलिटिकल पावर के रूप में उभरी है और आने वाले पांच वर्षों में सरकार की नीतियों और दिशा तय करने में उसकी भूमिका और भी अहम होगी. भाजपा की जीत किस विधानसभा सीट पर हुई है और उम्मीदवार का क्या नाम है इस लिस्ट में देखिए.

क्रमांक विधानसभा विजयी उम्मीदवार का नाम
1रामनगर नन्‍द किशोर राम
2नरकटियागंज संजय कुमार पाण्डेय
3बगहा राम सिंह
4लौरिया विनय बिहारी
5नौतन नारायण प्रसाद
6बेतिया रेणु देवी
7रक्‍सौलप्रमोद कुमार सिन्हा
8हरसिद्धि कृष्णनंदन पासवान
9कल्‍याणपुरसचीन्द्र प्रसाद सिंह
10पिपराश्याम बाबू प्रसाद यादव
11मधुबनराणा रणधीर
12मोतिहारीप्रमोद कुमार
13चिरैयालाल बाबू प्रसाद गुप्ता
14रीगाबैद्यनाथ प्रसाद
15बथनाहाअनिल कुमार
16परिहारगायत्री देवी
17सीतामढ़ीसुनील कुमार पिन्टू
18बेनीपट्टीविनोद नारायण झा
19खजौलीअरुण शंकर प्रसाद
20राजनगरसुजीत कुमार
21झंझारपुरनीतीश मिश्रा
22छातापुरनीरज कुमार सिंह
23नरपतगंजदेवंती यादव
24सिकटीविजय कुमार मंडल
25बनमनखीकृष्ण कुमार ऋषि
26पूर्णियां विजय कुमार खेमका
27कटिहारतारकिशोर प्रसाद
28प्राणपुरनिशा सिंह
29कोढ़ाकविता देवी
30गौड़ाबौरामसुजीत कुमार
31अलीनगरमैथिली ठाकुर
32दरभंगासंजय सरावगी
33हायाघाटराम चन्द्र प्रसाद
34केवटीमुरारी मोहन झा
35जालेजिवेश कुमार
36औराईरमा निषाद
37कुढ़नीकेदार प्रसाद गुप्ता
38मुजफ्फरपुररंजन कुमार
39बरूराजअरुण कुमार सिंह
40साहेबगंजराजू कुमार सिंह
41बैकुण्‍ठपुरमिथिलेश तिवारी
42गोपालगंजसुभाष सिंह
43सिवानमंगल पांडे
44दरौंदाकर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह
45गोरेयाकोठीदेवेशकान्त सिंह
46बनियापुरकेदार नाथ सिंह
47तरैयाजनक सिंह
48छपराछोटी कुमारी
49अमनौरकृष्ण कुमार मंटू
50सोनपुरविनय कुमार सिंह
51हाजीपुरअवधेश सिंह
52लालगंजसंजय कुमार सिंह
53पातेपुरलखेन्‍द्र कुमार रौशन
54मोहिउद्दीननगरराजेश कुमार सिंह
55रोसड़ाबीरेन्द्र कुमार
56बछवाड़ासुरेन्द्र मेहता
57तेघड़ारजनीश कुमार
58बेगूसरायकुंदन कुमार
59बिहपुरकुमार शैलेन्द्र
60पीरपैंतीमुरारी पासवान
61भागलपुररोहित पाण्डेय
62बांका राम नारायण मंडल
63कटोरियापुरन लाल टुडू
64तारापुरसम्राट चौधरी
65मुंगेरकुमार प्रणय
66लखीसरायविजय कुमार सिन्हा
67बिहारशरीफडॉ० सुनील कुमार
68बाढ़सियाराम सिंह
69दीघासंजीव चौरसिया
70बांकीपुर नितिन नवीन
71कुम्‍हरारसंजय कुमार
72पटना साहिबरत्नेश कुमार
73दानापुरराम कृपाल यादव
74बिक्रमसिद्धार्थ सौरव
75बड़हराराघवेन्‍द्र प्रताप सिंह
76आरासंजय सिंह (टाइगर )
77अगिआंव महेश पासवान
78तरारीविशाल प्रशांत
79शाहपुरराकेश रंजन
80बक्‍सरआनन्द मिश्र
81मोहनियासंगीता कुमारी
82भभुआभरत बिन्द
83अरवलमनोज कुमार
84औरंगाबादत्रिविक्रम नारायण सिंह
85गुरूआउपेन्द्र प्रसाद
86गया टाउनप्रेम कुमार
87वजीरगंजवीरेन्द्र सिंह
88हिसुआअनिल सिंह
89जमुईश्रेयसी सिंह

Also Read: Bihar Politics: BJP ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को सस्पेंड करते हुए थमाया कारण बताओ नोटिस, पूछा- क्यों ना करें पार्टी से निष्कासित

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel