ePaper

चुनाव से पहले जीतन राम मांझी की पार्टी का बड़ा कदम, HAM के 11 नेता 6 साल के लिए पार्टी से बाहर

24 Oct, 2025 9:30 am
विज्ञापन
11 HAM leaders expelled from party for 6 years

जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)

Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव के बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने संगठन के 11 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इन सभी को पार्टी की नीतियों और अनुशासन के खिलाफ काम में लिप्त पाए जाने के बाद पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने संगठन के 11 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश कुमार पांडेय ने पत्र जारी किया है. जिसने कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.  

निष्कासित किए गए नेता

निष्कासित किए गए इन नेताओं की लिस्ट में पार्टी के बिहार प्रदेश संगठन प्रभारी राजेश रंजन, राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ चुनु शर्मा, राष्ट्रीय सचिव श्रवण भूईयां, राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता नंदलाल मांझी, प्रदेश महासचिव चंदन ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र मिश्रा, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार राम, पूर्णिया जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, मुजफ्फरपुर कार्यकारी जिलाध्यक्ष बैजु यादव, मंजू सरदार और बीके सिंह का नाम शामिल है. इन सभी को पार्टी की नीतियों के खिलाफ कार्य करने का दोषी पाया गया है.

अनुशासन के विपरीत कार्यों में शामिल

मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश कुमार पांडेय ने पत्र में लिखा है कि सभी को पार्टी की नीतियों और अनुशासन के खिलाफ काम में लिप्त पाया गया है. जिसके बाद उन्हें पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जा रहा है.  

लिस्ट में पुराने नेता भी शामिल

हम पार्टी के इस फैसले को विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के अंदर अनुशासन कठोर करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. जानकारी मिली है कि निष्कासित नेताओं में कई ऐसे नाम शामिल हैं, जो संगठन में काफी लंबे समय से सक्रिय थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राजनीतिक गतिविधियों को मिलेगा नया मोड़

पार्टी की तरफ से साफ कहा गया है कि संगठन में अनुशासनहीनता या गुटबाजी किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह कार्रवाई हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अंदर चल रही राजनीतिक गतिविधियों को नया मोड़ देने का काम कर सकती है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: सीएम फेस पर बरसे गिरिराज सिंह, महागठबंधन को बताया टिकट बेचवा पार्टी

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें