Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार सुबह लखीसराय जिले के बड़हिया स्थित मध्य विद्यालय बड़हिया नंबर-2 (पूर्वी भाग) के मतदान केंद्र संख्या 43 पर मतदान किया. सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही वे केंद्र पर पहुंच गए और पंक्तिबद्ध खड़े होकर अपना वोट डालने वाले पहले मतदाता बने.
गिरिराज बोले- मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा?
मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा, “मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा?” इस बयान के साथ उन्होंने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग हमेशा देश की आस्था और पहचान पर सवाल उठाते हैं, लेकिन भारत की आत्मा सनातन में बसती है.
मतदान से पहले गिरिराज सिंह ने की पूजा अर्चना
मतदान से पहले गिरिराज सिंह ने अपने गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, “भारत सनातन के बिना अधूरा है. मैं सच्चा सनातनी हूं, इसलिए पूजा कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया.” इसके बाद वे बेगूसराय और भागलपुर के लिए रवाना हुए, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली प्रस्तावित है.
मस्जिद पर क्या बोले मोदी के मंत्री?
गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में धार्मिक सहिष्णुता की मिसाल है. “आजादी के समय यहां तीन हजार मस्जिदें थीं, जो अब तीन लाख से ज्यादा हैं, जबकि पाकिस्तान में मंदिर तोड़े जा रहे हैं. उन्होंने कहा- भारत में किसी को पूजा से नहीं रोका गया, लेकिन पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले आम हैं.
रीतलाल यादव पर भी गिरिराज का हमला
उन्होंने राजद नेता रीतलाल यादव को लेकर भी करारा हमला बोला. कहा, “रीटलाल यादव कौन हैं, सब जानते हैं. कट्टा और रंगदारी ही राजद की पहचान बन चुकी है.” गिरिराज ने तंज कसते हुए कहा कि राजद की सभा में ‘कट्टा वाले वीडियो’ ने सब कुछ साफ कर दिया है. तेजस्वी यादव पर व्यंग्य करते हुए बोले, “पोस्टर से लालू यादव की तस्वीर तो हटा दी गई, लेकिन एक छोटे बच्चे ने मंच से सच्चाई बोल ही दी.”
पहले चरण के मतदान को लेकर उन्होंने एनडीए की स्थिति को मजबूत बताया और कहा कि 2010 जैसी सफलता इस बार दोहराई जाएगी. गिरिराज सिंह ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और कहा कि बिहार विकास और सुरक्षा की राह पर आगे बढ़ेगा.

