21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: पावरस्टार पवन सिंह खेसारी के लिये छपरा में करेंगे प्रचार? ‘नचनिया’ कहने पर भी दिया बड़ा बयान

Bihar Chunav 2025: पावरस्टार पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव के लिये चुनाव प्रचार करने को लेकर कहा, मेरे लिए रिश्ता भी मायने रखता है और मेरे लिए पार्टी का आदेश सर्वोपरि है. उनके लिये मेरी शुभकामनाएं हैं. इसके अलावा 'नचनिया' कहे जाने पर भी उन्होंने बड़ी बात कही.

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. इस बार चुनावी मैदान में कई भोजपुरी कलाकार भी हैं. इस बीच भोजपुरी के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने राजद के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव को लेकर बड़ा बयान दिया. पवन सिंह ने कहा, “मेरे लिए रिश्ता भी मायने रखता है और मेरे लिए पार्टी का आदेश सर्वोपरि है. मुझे जो आदेश मिलेगा मैं उसे टाल नहीं सकता लेकिन मेरी ओर से उनके(खेसारी लाल यादव) लिए शुभकामनाएं हैं, खुश रहें, मस्त रहें…”

बीजेपी के स्टार प्रचारकों में पवन सिंह का नाम

दरअसल, भाजपा नेता और भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने अभिनेता खेसारी लाल यादव के छपरा विधानसभा सीट से राजद द्वारा टिकट दिए जाने और उनके लिये प्रचार करने पर प्रतिक्रिया दी. मालूम हो, पवन सिंह ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन किया था. इसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पवन सिंह का नाम भी शामिल किया गया. ऐसे में वे किसके लिये प्रचार करेंगे, इस सिलसिले में उनसे बातचीत की गई.

‘नचनिया’ शब्द पर क्या बोले पवन सिंह?

इस दौरान पवन सिंह ने ‘नचनिया’ शब्द को लेकर भी रिएक्शन दिया. दरअसल, मीडिया की तरफ से खेसारी लाल द्वारा ‘नचनिया’ कहे जाने को लेकर सवाल किया गया. जिस पर पवन सिंह ने कहा, भोजपुरी या हिंदी ऐसी भाषा है, जिसका करीब-करीब डबल मीनिंग निकाल सकते हैं. अगर किसी का जुबान फिसल गया या फिर ‘नचनिया’ शब्द निकल गया तो उस पर ज्यादा रिएक्ट नहीं करना चाहिए. ‘नचनिया’ कोई खराब शब्द थोड़े है. भगवान शंकर ने भी नृत्य किया था, तो उनको क्या बोलेंगे.

सम्राट चौधरी ने खेसारी को बताया था ‘नाचने वाला’

मालूम हो, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल यादव पर तंज कसते हुए ‘नाचने वाला’ बताया था. जिस पर खेसारी लाल यादव ने जवाब दिया था कि सम्राट चौधरी पहले अपने घर में झांककर देखें और बताएं कि उनकी पार्टी ने आखिर चार ‘नचनिया’ को टिकट क्यों दिया है. ऐसे में अब पवन सिंह ने भी इस मामले में बड़ा बयान दे दिया है.

Also Read: Anant Singh: बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ 28 मामले दर्ज, दुलारचंद हत्याकांड के अलावा धमकी और किडनैपिंग जैसे आरोप शामिल

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel