21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Live Blog

Bihar Band Live: बिहार बंद का दिखा असर, राहुल गांधी ने SIR को बताया वोट चोरी का प्रयास

Bihar Band Live: बिहार में इंडिया गठबंधन ने मतदाता पुनरीक्षण और ट्रेड यूनियन हड़ताल के समर्थन में बंद बुलाया है. पटना, खगड़िया, जहानाबाद और हाजीपुर समेत बिहार के अधिकतर जिलें में सड़क जाम, आगजनी और नारेबाजी शुरू हो चुकी है. पुलिस स्थिति पर नजर बनाये रखी हुई है.

Bihar Band Live: पटना. बिहार में इंडिया गठबंधन ने मतदाता पुनरीक्षण और ट्रेड यूनियन हड़ताल के समर्थन में बंद बुलाया है. राजधानी पटना के अलावा गोपालगंज, दरभंगा, आरा, किशनगंज, गया जी, सहरसा समेत कई जिलों में बंद समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान कहीं ट्रेनें रोक दी गईं तो कहीं सड़क पर आगजनी कर आवागमन को बाधित कर दिया गया. महागठबंधन में शामिल घटक दलों ने वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ यह बंद बुलाया था. बंद समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर टायर जलाए हैं, सड़क जाम की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. प्रदर्शन के कारण कई जगहों पर आवागमन ठप रहा है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तैनाती रही.

सड़कों पर दिखा नेताओं का हुजूम

बिहार बंद के दौरान पटना की सड़क पर दिग्गज नेता भी नजर आए. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहले से तय कार्यक्रम के तहत इस बिहार बंद को धार देने के लिए हवाई जहाज से पटना पहुंचे. पटना पहुंचने के बाद राहुल गांधी आयकर गोलंबर पर पहुंचे. इनकम टैक्स गोलंबर पर पहले से ही बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद थे. यहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा हुआ था. इसके बाद तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी जैसे दिग्गज नेता एक वाहन पर सवार होकर मार्च के लिए निकले. गाड़ी पर दिग्गज नेताओं के साथ पटना की सड़क पर कार्यकर्ता लगातार पैदल मार्च कर रहे थे.

राहुल समेत कई नेताओं ने दिया संबोधन

पैदल मार्च करते हुए यह हुजूम शहीद स्मारक पहुंचा. यहां निर्वाचन कार्यालय से कुछ दूर पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी. कई कार्यकर्ताओं ने यहां बैरिकेडिंग को तोडऩे का भी प्रयास किया औऱ कई बार स्थिति तनावपूर्ण भी बनी. पुलिस लगातार बैरिकेडिंग ना तोड़ने की अपील यहां कर रही थी. इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार को घेरा तथा बिहार चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण को घातक बताया. राहुल गांधी जब संबोधन दे रहे थे तब उनके हाथ में संविधान का किताब नजर आया. राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में वोट की चोरी की कोशिश हो रही है.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel