Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कैमूर जिले की दो विधानसभा सीटों भभुआ और मोहनियां से मौजूदा विधायक भरत बिंद और संगीता कुमारी ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. दोनों ने अपना त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को सौंपा. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. सूत्रों के मुताबिक दोनों के इस्तीफे को मंजूरी भी मिल गई है.
बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भरत बिंद और संगीता कुमारी आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे. लेकिन 2024 में दोनों नेताओं ने पार्टी से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हाथ थाम लिया था. अब माना जा रहा है कि वे भाजपा के टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने की तैयारी में हैं.
राजद ने की थी सदस्यता रद्द करने की मांग
आरजेडी ने इनके पार्टी बदलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को पत्र लिखकर दोनों की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी. लेकिन उस पत्र पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
चुनाव लड़ने की तैयारी में संगीता
मोहनियां की विधायक संगीता कुमारी ने इस्तीफे को सही बताते हुए कहा कि वह पूरी मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी कर रही हैं और लगातार अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से संपर्क बनाए रख रही हैं. उन्होंने साफ कहा कि वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी और जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर जीत हासिल करेंगी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बीजेपी के नेतृत्व से प्रभावित होकर राजद से अलग हुए बिंद
भभुआ विधायक भरत बिंद ने कहा कि उनका इस्तीफा इस लिए दिया कि बिना इसके भाजपा उन्हें टिकट नहीं दे सकती थी.उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी, अमित शाह और भाजपा की नीतियों से प्रभावित हैं और पार्टी के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक से दो दिन में सूची जारी की जाएगी. लेकिन इन दोनों नेताओं के इस्तीफे से कैमूर जिले की राजनीति में हलचल मच गई है. बिहार में इस बार दो चरण में मतदान होंगे. मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.
इसे भी पढ़ें: ऐसा हो सकता है महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला, पिछले बार से कम सीटों पर लड़ेगी राजद और कांग्रेस कांग्रेस, फायदे में VIP

