35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगहा: जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंचा तेंदुआ, टाइगर ट्रैकर ने किया पैर के निशान का निरीक्षण

बगहा: सोमवार की रात जंगल से भटककर एक तेंदुआ  स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के समीप पहुंच गया. उसे देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. शोर मचाने पर तेंदुआ पीपी तटबंध की तरफ भाग गया.

बगहा: सोमवार की रात जंगल से भटककर एक तेंदुआ  स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के समीप पहुंच गया. उसे देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ पीपी तटबंध की तरफ भाग गया. इसके बाद मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

बाल-बाल बचे लोग

मुखिया राजकुमार साहनी, ग्रामीण गफ्फार अंसारी, रहमत अंसारी, गणेश राम, बीरबल राम, राम मनोहर साहनी ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद सभी लोग सड़क पर टहल रहे थे. उसी दौरान जंगल से भटककर आए एक तेंदुआ प्रखंड मुख्यालय के समीप मनिया छापर गांव में घूमते हुए देखा गया. शुक्र था कि उस समय कोई बच्चा या छोटा जानवर सड़क पर नहीं था.

शोर मचाने पर भाग निकला तेंदुआ

तेंदुए को देख कर सभी लोग शोर मचाने लगे. जिसके बाद तेंदुआ पीपी तटबंध की तरफ भाग गया. वहीं टाइगर ट्रैकर सर्वेंद्र यादव ने बताया कि मौके पर पहुंच कर पैर के निशान का निरीक्षण किया गया. तेंदुआ दियारा की तरफ भागा है. वहीं रिहायशी क्षेत्र में तेंदुआ की चहलकदमी से लोगों में दहशत का माहौल है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पहले भी यहां लोगों ने देखा था तेंदुआ

ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिसंबर महीने में भी इस पंचायत में दो तेंदुआ की चहलकदमी थी. जिसमें एक तेंदुआ का रेस्क्यू वन विभाग की तरफ से किया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि जंगल का खुला क्षेत्र होने के कारण अक्सर जंगली जानवर भटककर रिहायशी क्षेत्र में चले आते है.

इसे भी पढ़ें: Patna Police: 24 घंटे में बदमाशों ने 8 को मारी गोली, 5 की मौत, अब ऐक्शन में पुलिस महकमा, ASP बोले…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel