Bihar Chunav 2025, नीतीश कुमार: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा सीट से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह को एक पुराने हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार को उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद अब अनंत सिंह जेल में रहते हुए ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. SSP की टीम ने शनिवार देर रात करीब 12 बजे अनंत सिंह और उनके दो सहयोगियों को दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में बाढ़ के कारगिल मार्केट से गिरफ्तार किया था.
14 दिन की न्यायिक हिरासत
गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह, मणीकांत ठाकुर और रंजीत राम उर्फ दिमागी को पटना लाया गया. स्वास्थ्य जांच के बाद, रविवार दोपहर करीब तीन बजे उन्हें MP-MLA कोर्ट के जज चंदन कुमार वर्मा के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने पूर्व विधायक अनंत सिंह सहित तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, यानी वे अब 15 नवंबर तक बेऊर जेल में रहेंगे. शाम 4:30 बजे उन्हें जेल लाया गया, जहाँ उन्हें आमद वार्ड में रखा गया है.
पत्नी नीलम देवी ने संभाला प्रचार का मोर्चा(Bihar Chunav 2025)
अनंत सिंह की गिरफ्तारी के तुरंत बाद, उनकी पत्नी नीलम देवी ने मोकामा में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. नीलम देवी ने रविवार से ही जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है और लोगों से अपने पति के पक्ष में वोट देने की अपील कर रही हैं. मोकामा सीट पर अनंत सिंह का सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी और जनसुराज के उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष से है.
दुलारचंद यादव की कब हुई हत्या
यह पूरा मामला 30 अक्टूबर को चुनावी प्रचार के दौरान हुई दुलारचंद यादव की हत्या से जुड़ा है. दुलारचंद यादव जनसुराज प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष के लिए जनसंपर्क कर रहे थे. इसी दौरान अनंत सिंह और प्रियदर्शी पीयूष का काफिला आमने-सामने आ गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में भिड़ंत हुई और दुलारचंद की हत्या कर दी गई.
विपक्ष के प्रत्याशी पर भी लटक सकती है तलवार
इस मामले में दिलचस्प मोड़ यह है कि अब जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. अनंत सिंह के एक समर्थक जितेंद्र कुमार ने पीयूष सहित छह नामजद लोगों के खिलाफ भदौर थाने में FIR दर्ज कराई है. पुलिस अब इन आरोपों के संबंध में पीयूष की संलिप्तता की जाँच कर रही है.
Also Read: विपक्ष को नौकरी के वादे पर चिराग पासवान ने घेरा, तेजस्वी यादव से की ये डिमांड

