20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: अनंत सिंह अब जेल से लड़ेंगे चुनाव, पत्नी संभालेंगी प्रचार का मोर्चा

Bihar Chunav 2025: मोकामा JDU उम्मीदवार अनंत सिंह को दुलारचंद हत्या मामले में गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज दिया गया है. वे अब जेल से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनकी पत्नी नीलम देवी ने प्रचार की कमान संभाल ली है. इस मामले में विपक्ष के प्रत्याशी पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

Bihar Chunav 2025, नीतीश कुमार: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा सीट से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह को एक पुराने हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार को उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद अब अनंत सिंह जेल में रहते हुए ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. SSP की टीम ने शनिवार देर रात करीब 12 बजे अनंत सिंह और उनके दो सहयोगियों को दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में बाढ़ के कारगिल मार्केट से गिरफ्तार किया था.

14 दिन की न्यायिक हिरासत

गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह, मणीकांत ठाकुर और रंजीत राम उर्फ दिमागी को पटना लाया गया. स्वास्थ्य जांच के बाद, रविवार दोपहर करीब तीन बजे उन्हें MP-MLA कोर्ट के जज चंदन कुमार वर्मा के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने पूर्व विधायक अनंत सिंह सहित तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, यानी वे अब 15 नवंबर तक बेऊर जेल में रहेंगे. शाम 4:30 बजे उन्हें जेल लाया गया, जहाँ उन्हें आमद वार्ड में रखा गया है.

पत्नी नीलम देवी ने संभाला प्रचार का मोर्चा(Bihar Chunav 2025)

अनंत सिंह की गिरफ्तारी के तुरंत बाद, उनकी पत्नी नीलम देवी ने मोकामा में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. नीलम देवी ने रविवार से ही जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है और लोगों से अपने पति के पक्ष में वोट देने की अपील कर रही हैं. मोकामा सीट पर अनंत सिंह का सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी और जनसुराज के उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष से है.

दुलारचंद यादव की कब हुई हत्या

यह पूरा मामला 30 अक्टूबर को चुनावी प्रचार के दौरान हुई दुलारचंद यादव की हत्या से जुड़ा है. दुलारचंद यादव जनसुराज प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष के लिए जनसंपर्क कर रहे थे. इसी दौरान अनंत सिंह और प्रियदर्शी पीयूष का काफिला आमने-सामने आ गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में भिड़ंत हुई और दुलारचंद की हत्या कर दी गई.

विपक्ष के प्रत्याशी पर भी लटक सकती है तलवार

इस मामले में दिलचस्प मोड़ यह है कि अब जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. अनंत सिंह के एक समर्थक जितेंद्र कुमार ने पीयूष सहित छह नामजद लोगों के खिलाफ भदौर थाने में FIR दर्ज कराई है. पुलिस अब इन आरोपों के संबंध में पीयूष की संलिप्तता की जाँच कर रही है.

Also Read: विपक्ष को नौकरी के वादे पर चिराग पासवान ने घेरा, तेजस्वी यादव से की ये डिमांड

Also Read: Bihar Elections 2025: मांझी की बहू से लेकर उपेंद्र की पत्नी तक,‘विरासत बचाने’ के नाम पर महिलाएं है चुनावी मैदान में

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel