25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव के लिए बांका के अमरपुर का नब्ज टटोल रही जनसुराज पार्टी, लोगों से ये अपील कर रहे नेता…

बिहार चुनाव के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी पसीना बहा रहा है. जनसुराज ने अमरपुर विधानसभा का नब्ज टटोलना शुरू कर दिया है. कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

बांका जिले के अमरपुर विधानसभा का नब्ज इसबार प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी इसबार टटोल रही है. जनसुराज विस्तार व संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से पार्टी का जुड़ाव हुआ. जनसुराज पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी के नेताओं ने लोगों से सहयोग मांगा. उन्हें पार्टी के विचारधारा से अवगत कराया गया और पार्टी से जुड़ने व चुनाव में साथ देने के लिए प्रेरित किया.

अमरपुर के लक्ष्मीपुर गांव में जनसुराज का कार्यक्रम

अमरपुर के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर हसनपुर व ग्राम पंचायत तारडीह के लक्ष्मीपुर गांव में शुक्रवार को जनसुराज विस्तार व संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें जनसुराज के राज्य कोर समिति सदस्य सुजाता वैद्य ने ग्रामीणों को पार्टी की नीति सिद्धांतों के बारें में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि बिहार की व्यवस्था परिवर्तन के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है. ताकि बिहार को 28वें पायदान से निकालकर अग्रणी राज्य की श्रेणी में लाया जा सके.

ALSO READ: बिहार चुनाव के लिए सुल्तानगंज में जदयू ने तेज की तैयारी, जाति गणना की लिस्ट हुई तैयार

लोगों से जनसुराज नेताओं की अपील

जनसुराज के इस कार्यक्रम में लोगों को कहा गया कि सामूहिक प्रयास जरूरी है ताकि आमजनों को प्राथमिकता के तौर पर मूलभूत सुविधा प्रदान किया जा सके. इसके लिए सबों का सहयोग जरूरी है. कहा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनसुराज के हाथों को मजबूती प्रदान करना होगा. इस दौरान कई लोगों ने पार्टी की सदस्या भी ग्रहण की.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रखंड अभियान संयोजक सह सहायक विधान सभा प्रभारी राकेश कुमार रजक, ज्योतिष कुमार, अरविंद दास, प्रमोद कुमार, पंकज दास, हरिश्चचंद्र दास, सरिता देवी, पूनम देवी, चिंता देवी, रुबी देवी, रुक्मिणी देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel