Samar Singh New Bhojpuri Song: रोमांस से भरपूर समर सिंह का नया गाना 'किस करिहइया में' रिलीज, काजल त्रिपाठी के अंदाज ने मचाया तहलका

समर सिंह का लेटेस्ट ट्रैक 'किस करिहइया में', फोटो- इंस्टाग्राम
Samar Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर समर सिंह का लेटेस्ट ट्रैक 'किस करिहइया में' रिलीज हो गया है. का संगीत एडीआर आंनद का है और डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल है. आपने अगर गाने का वीडियो नहीं देखा तो यहां देख सकते हैं.
Samar Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर समर सिंह अपना नया गाना फैंस के बीच लेकर आ गए हैं. सॉन्ग का नाम ‘किस करिहइया में’ है और इसे शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. सॉन्ग में प्यार, नोकझोंक और रोमांटिक अंदाज को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है. सॉन्ग में समर सिंह और काजल त्रिपाठी हैं. वीडियो में प्रेमी-प्रेमिका के बीच की केमिस्ट्री, शरारत भरे एक्सप्रेशन और रोमांटिक सीन दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. आइए आपको गाने के बारे में सबकुछ बताते हैं.
समर सिंह का नया गाना ‘किस करिहइया में’
भोजपुरी गाना ‘किस करिहइया में’ में समर सिंह आफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. सॉन्ग को शिल्पी राज के साथ मिलकर समर सिंह ने भी गाया है. गाना रिलीज होने के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में समर और काजल त्रिपाठी जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं. ये रोमांटिक गाना है, जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका की तारीफ कर रहा है. वीडियो में दोनों की जोड़ी दर्शकों को आकर्षक अंदाज में दिखेगी.
गाने का वीडियो
जानें सॉन्ग के बारे में
‘किस करिहइया में’ सॉन्ग को आलोक यादव ने लिखा है. गाने का संगीत एडीआर आंनद का है और डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल है. कोरियोग्राफर सनी सोनकर है और डीओपी राजन वर्मा है. एडिटर इसके पप्पू वर्मा है और कॉन्सेप्ट समर मोदी का है.
यूजर्स बोले- सुपर सॉन्ग
सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, तुम्हारे हाथों में चूड़ियां कितनी प्यारी लगती है. कभी पहन कर तो देखो अपने हाथों में रंग बिरंग की चूड़ियां. एक यूजर ने लिखा, गाना हिट है. एक यूजर ने लिखा, शानदार सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, सुपर सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, काजल मैम आपके फैन है हम. एक यूजर ने लिखा, समर भैया के फैंस हाजिर हो. एक यूजर ने लिखा, एक नंबर गाना है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




