ePaper

Pawan Singh-Jyoti Controversy: पवन सिंह ने पत्नी की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- एक ही बात जानता हूं

7 Oct, 2025 1:00 pm
विज्ञापन
Pawan Singh on wife jyoti claims

पपन सिंह ने पत्नी ज्योति के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

Pawan Singh-Jyoti Controversy: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इन-दिनों अपनी पत्नी ज्योति सिंह संग अनबन की खबरों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल ज्योति उनसे मिलने लखनऊ पहुंची थी, लेकिन वहां पुलिस अधिकारियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया. अब पवन ने पत्नी संग अनबन और लड़ाई की खबरों पर रिएक्ट किया है.

विज्ञापन

Pawan Singh-Jyoti Controversy: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वह कोई फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को चर्चा बटोर रहे हैं. दरअसल उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने उनपर कई तरह के आरोप लगाए हैं, जिसमें उनसे ना मिलना शामिल है. हाल ही में मामले ने तब तूल पकड़ा, जब ज्योति सिंह उनके लखनऊ स्थित घर पर पहुंची, लेकिन पुलिस वाले उन्हें रोकते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद पावर स्टार की वाइफ फूट-फूटकर रोती दिखाई दी. उन्होंने जनता से मदद मांगी. अब पूरे मामले पर पवन सिंह सफाई दी है.

ज्योति सिंह के आरोपों पर फाइनली पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी

पवन सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें ज्योति की ओर से लगाए गए आरोपों पर बात की. उन्होंने लिखा,  “मैं अपनी लाइफ में बस एक ही बात जानता हूं कि पब्लिक मेरे लिए भगवान है. मैं आप लोगों के दिल को कभी ठेस नहीं पहुंचाऊंगा, क्योंकि आपकी मदद से ही मैं यहां तक पहुंचा हूं. ज्योति सिंह जी… क्या यह सच नहीं है कि जब आप मेरी सोसाइटी में आई तो, मैंने आपको सम्मानपूर्वक घर में बुलाया था और हमने करीब डेढ़ घंटे बात की थी. हालांकि आपने मुझसे एक ही बात की, जिसमें चुनाव लड़ना था. हालांकि यह मेरे वश में नहीं है.”

पुलिस बुलाने वाले बात पर क्या बोले पवन सिंह

पुलिस वाले बात पर पवन सिंह ने आगे कहा, मेरे घर पर पुलिस अधिकारी सुबह से ही थे, क्योंकि मैं चाहता था कि जो भी हो उनकी मौजूदगी में हो. हालांकि समाज में यह फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाया है, हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है.

ज्योति सिंह ने वीडियो शेयर कर क्या कहा था

दरअसल ज्योति सिंह की ओर से शेयर किए वीडियो में वह कहती नजर आई कि वह अपने पति से मिलने के लिए आई थी, लेकिन घर के प्रवेश द्वार पर उन्हें पुलिस अधिकारियों की ओर से रोका जा रहा है. दरअसल पवन सिंह ने साल 2022 में आरा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी. ज्योति ने शुरुआत में 5 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता मांगा था, लेकिन वह इस बात पर जोर देती रही कि पैसे या संपत्ति से ज्यादा, वह बस अपने पति से बातचीत करना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 6: पास या फेल, छठे दिन वरुण धवन की फिल्म ने किया महज इतना कलेक्शन

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें