ePaper

Pawan Singh वाइफ ज्योति के कॉल-मैसेज का नहीं दे रहे रिप्लाई, आत्महत्या तक पहुंची बात, बोली- 7 साल से संघर्ष कर रही

30 Aug, 2025 6:40 pm
विज्ञापन
Jyoti singh says Pawan Singh not replying his calls messages

पत्नी ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर लगाया ये आरोप फोटो- इंस्टाग्राम

Pawan Singh News: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर लाइमलाइट में छा गए हैं. इस बार उनकी पत्नी ज्योति ने उनपर कई तरह के आरोप लगाए. उनका कहना है कि पवन उनसे बातचीत नहीं कर रहे हैं, न ही उनके कॉल और मैसेज का रिप्लाई कर रहे हैं. उन्होंने आत्महत्या तक की धमकी दे डाली.

विज्ञापन

Pawan Singh News: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह किसी न किसी वजह से अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं. अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने कई तरह के आरोप लगाए हैं. जिसमें कॉल, मैसेज का रिप्लाई न देना शामिल है. इस इल्जाम से यह साफ हो गया है कि कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर लगाया कॉल मैसेज न उठाने का आरोप

दरअसल भोजपुरी सुपरस्टार की पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें पवन सिंह प्यार से उन्हें सिंदूर लगाते दिखाई दे रहे हैं. तसवीर में दोनों के बीच का प्यार झलक रहा है. हालांकि हकीकत सेलिब्रिटी वाइफ ने कैप्शन में बयां किया. उन्होंने लिखा, आदरणीय पत्ति पवन सिंह जी मैं कई महीनों से आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश कर रही है, लेकिन आप न तो मेरे कॉल ना ही मैसेज का कोई रिप्लाई देना जरूरी समझ रहे हैं. मैं आपसे मिलने के लिए लखनऊ तक गई, लेकिन आपने मिलने से मना कर दिया.

आत्महत्या करना चाह रही है ज्योति सिंह

ज्योति ने आगे कहा, मेरे पापा भी आपसे मिलने गए थे, लेकिन कोई रिजल्ट नहीं निकला. मुझे तो ये समझ नहीं आ रहा है कि मैं दुनिया का कौन सा बड़ा पाप कर दिया, जो इतनी बड़ी सजा दी जा रही है. अगर मैं आपके लायक नहीं थी, तो उसी वक्त मुझे छोड़ दिया होता. अब मैं अपने जीवन के ऐसे मोड़ पर आकर खड़ी हो गई हूं, जहां मुझे सिवाय आत्महत्या के कुछ नहीं सूझ रहा है. हालांकि मैं ऐसा कभी करूंगी नहीं, क्योंकि इससे मेरे और मेरे मां-बाप के ऊपर सवाल उठेंगे.

पवन सिंह के सामने गिरगिराती दिखी ज्योति सिंह

सेलिब्रिटी वाइफ ने आगे कहा, मैं आपसे विनती करती हूं कि अगर आप मुझे अपनी पत्नी लायक नहीं समझते हैं, फिर भी इंसानियत के नाते मेरे से एक बार बात कर लीजिए. आपने अपने विरोधियों की कई गलतियों को माफ किया है. मैं पिछले सात साल से इस रिश्ते में संघर्ष कर रही हूं, एक बार मेरा कॉल मैसेज उठाकर रिप्लाई कर दीजिए. कभी तो आप मेरा दर्द समझिए.

यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार एक मिनट नहीं होंगे बोर, रिलीज हुई ये धांसू वेब सीरीज और फिल्में

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें