ePaper

Dhurandhar First Review: सामने आया रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का फर्स्ट रिव्यू, टिकट बुक करने से पहले जानें पास या फेल, क्रिटिक बोले- क्लाइमेक्स उड़ा देगा होश

4 Dec, 2025 9:04 am
विज्ञापन
Dhurandhar First Review

धुरंधर का पहला रिव्यू, फोटो- इंस्टाग्राम

Dhurandhar First Review: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का पहला रिव्यू आ गया है. फिल्म क्रिटिक उमैर संधू और कुलदीप गढ़वी ने रणवीर सिंह की मूवी को शानदार बताया है. उमैर ने कहा कि क्लाइमेक्स और फिल्म का आखिरी आधा घंटा एक बड़ा शॉक देगा आपको.

विज्ञापन

Dhurandhar First Review: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर के रिलीज होने में सिर्फ एक ही दिन बचा है. फिल्म कल यानी 5 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आदित्य धर डायरेक्टेड फिल्म में रणवीर के अपोजिट एक्ट्रेस सारा अर्जुन हैं. दोनों की केमेस्ट्री फिल्म में कमाल लग रही है. फिल्म का हिस्सा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी हैं, जिनका लुक काफी शानदार दिखा है. इस फिल्म को इंडियन सिनेमा की सबसे वायलेंट मूवी माना जा रहा है. फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

फिल्म धुरंधर का पहला रिव्यू

उमैर संधू ने फिल्म धुरंधर का पहला रिव्यू किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”ये फिल्म आउट ऑफ सिलेबस है. क्या पावरफुल और पैक्ड फिल्म है. 3 घंटे से ज्यादा की धमाकेदार, डायलॉग बाजी, डरावने एक्शन स्टंट और दिलचस्प स्क्रीनप्ले से भरपूर. रणवीर सिंह बैंग बैंग के साथ वापस आ गए. संजय दत्त, अक्षय खन्ना ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है. क्लाइमेक्स और फिल्म का आखिरी आधा घंटा एक बड़ा शॉक देगा आपको. ये फिल्म का मेन यूएसपी है.”

कुलदीप गढ़वी बोले- फिल्म आखिरी शॉट तक अपनी पकड़ ढीली नहीं होने देती

कुलदीप गढ़वी ने एक्स पर धुरंधर का रिव्यू करते हुए लिखा, “धुरंधर एक क्रूर, माहौल और इमोशनल रूप से जबरदस्त क्राइम-ड्रामा है जो दर्शकों को अपने पहले फ्रेम से ही बांध लेती है और आखिरी शॉट तक अपनी पकड़ ढीली नहीं होने देती. आदित्य धर ने एक ऐसी कहानी बनाई है जो जितनी वायलेंट है, उतनी ही साइकोलॉजिकल भी है, जो पावर, बदले,करप्शन और दुनिया का सबसे डरावना इंसान होने की डरावनी कीमत की एक गहरी दुनिया बनाती है. कहानी एक डार्क पोएटिक रिदम के साथ आगे बढ़ती है, जो मिस्ट्री, गुस्से और इंसानी दर्द की परतों से गुजरती है, जिससे यह फिल्म मास अपील और सिनेमैटिक डेप्थ का एक रेयर मिक्सचर बन जाती है.”

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

यह भी पढ़ें- December 2025 Film Releases: साल के आखिरी महीने में फिल्मी बौछार, ‘धुरंधर’ बनकर लौटे रणवीर सिंह, दिसंबर में थिएटर्स में मचेगी तबाही

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें