ePaper

Bhojpuri: सुपरहिट फिल्में देने के बाद कहां गायब है निरहुआ की ये एक्ट्रेस, तलाक के बाद ऐसे जीती है लाइफ

14 Jul, 2025 10:18 am
विज्ञापन
Bhojpuri

Bhojpuri

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस कई सालों से फिल्मों से दूर है. उन्होंने निरहुआ के साथ कई सुपरहिट फिल्में की है, इसी बीच आज हम इस एक्ट्रेस के बारे में जानकारी देंगे.

विज्ञापन

Bhojpuri: भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस पाखी हेगड़े ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ सबसे ज्यादा फिल्में की हैं. पाखी और निरहुआ की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. हालांकि अब पाखी हेगड़े काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. 2014 में पाखी ने उमेश हेगड़े से शादी की थी. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुई. लेकिन कई रिपोर्ट्स के अनुसार, पाखी और उनके पति का तलाक हो चुका है और वह दोनों बेटियों की अकेले ही देखभाल कर रही हैं.

सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव 

पाखी ने एक्टिंग छोड़ने के बाद फिल्म और फाइनेंस से जुड़ा अपना बिजनेस शुरू किया है. इसके साथ ही उन्होंने रियल एस्टेट में भी पैसा लगाया है. हालांकि कुछ साल पहले तक वो भोजपुरी फिल्मों में आइटम नंबर करती नजर आती थी, लेकिन अब वो फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं. पाखी अब कई स्टेज शोज और इवेंट्स में दिख जाती हैं. पाखी सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वो अपनी बेटियों और पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

पाखी हेगड़े की फिल्में 

पाखी और निरहुआ की पहली फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ साल 2007 में आई थी, जो उस वक्त बड़ी हिट रही थी. इसके बाद ‘खिलाड़ी नंबर 1’, ‘निरहुआ नंबर 1’, ‘7 सहेलियां’, ‘आज के करण अर्जुन’, ‘निरहुआ चलल ससुराल’ जैसी कई हिट फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया है. करीब 12 फिल्मों में इनकी जोड़ी रही और लगभग सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुई. इसके अलावा पाखी ने हिंदी, मराठी, गुजराती और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. साथ ही अमिताभ बच्चन के साथ भी फिल्म ‘गंगा देवी’ में काम किया था. अब वो अपने बिजनेस और परिवार को पूरा समय दे रही हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: छोटे कपड़े और डबल मीनिंग वाले गाने पर पवन सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘भोजपुरी इंडस्ट्री सबसे साफ…’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह के नए गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, ‘मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता’ एटीट्यूड सॉन्ग ने फैंस को बनाया दीवाना

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें