ePaper

Bhojpuri Song: इंटरनेट पर गर्दा मचा रहा है ये भोजपुरी गाना, बार-बार देखा जा रहा धमाकेदार वीडियो

24 Apr, 2025 3:09 pm
विज्ञापन
Samar Singh

Samar Singh

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर समर सिंह और खुशबू तिवारी की आवाज में आया गाना 'थप्पड़ मारूंगी' इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो चुका है. गाने की बीट्स, दमदार लिरिक्स और वीडियो प्रेजेंटेशन ने दर्शकों को खूब लुभाया है. रिलीज के कुछ ही दिनों में गाने ने यूट्यूब पर मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. लोग न सिर्फ इसे देख रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर इसके वीडियो क्लिप्स और डायलॉग्स भी खूब शेयर कर रहे हैं.

विज्ञापन

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री आजकल अपने दमदार गानों और वीडियोस की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हर दिन कोई न कोई नया गाना इंटरनेट पर वायरल हो जाता है, जिसे लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक ताजा गाना इन दिनों दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है जिसका नाम है ‘थप्पड़ मारुंगी.’ तो चलिए जानते हैं इस गाने की खासियत के बारे में जो इससे इतना वायरल कर रहा है.

टशन भरा भोजपुरी गाना

‘थप्पड़ मारूंगी’ एक फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरा भोजपुरी गाना है, जिसमें मस्ती, टशन और मजेदार टकराव की झलक देखने को मिलती है. इस गाने को लोकप्रिय सिंगर समर सिंह और खुशबू तिवारी ने गाया है. गाने में लीड रोल में समर सिंह खुद नजर आ रहे हैं. गाने के बोल अलोक यादव ने लिखे हैं और संगीत दिया है एडीआर आनंद ने. इसका वीडियो डायरेक्ट किया है आशीष सत्यार्थी ने. गाने की थीम एक मजेदार नोकझोंक पर आधारित है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

इंटरनेट पर छाया ‘थप्पड़ मारुंगी

गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और मात्र दो दिनों में ही इसे 2.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिखाई गई परफॉर्मेंस, खासकर डांस मूव्स और कैची लिरिक्स, लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी तुलना ‘पुष्पा 2’ के डायलॉग और स्टाइल से भी की है. फैंस कमेंट्स में इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और कुछ लोग तो इसे ‘भोजपुरी म्यूजिक का अगला ब्लॉकबस्टर’ तक कह रहे हैं.

यह भी पढ़े: भोजपुरी सिनेमा में नया धमाका, 26 अप्रैल को देखिये ‘क्यूंकि हर एक सास जरुरी होता है’ का जबरदस्त वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

विज्ञापन
Samiksha Singh

लेखक के बारे में

By Samiksha Singh

Samiksha Singh is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें