Bhojpuri: जब बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के दीवाने बने निरहुआ, घर की दीवारें भर दी पोस्टर से, पिता से पड़ी डांट

Bhojpuri
Bhojpuri: एक्टर दिनेश लाल निरहुआ भोजपुरी से सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है. लेकिन एक समय ऐसा था जब वो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को बहुत पसंद करते थे और अपने घर के सभी दीवार पर उनकी तस्वीरें लगा कर रखते थे.
Bhojpuri: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उनके फैंस उन्हें सिर-आंखों पर बैठाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब निरहुआ खुद एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के जबरदस्त फैन थे? वह उन्हें इतना पसंद करते थे कि अपने कमरे की दीवारों से लेकर दरवाजों तक एक्ट्रेस की तस्वीरें चिपका दी थी, वो भी भगवान के फोटो के पास.
करिश्मा कपूर के फैन है निरहुआ
आंचल दुबे के यूट्यूब चैनल “The Add Show” पर बातचीत के समय निरहुआ ने खुद इस बात का खुलासा किया था. निरहुआ ने बताया “मैं तो करिश्मा कपूर का बहुत बड़ा फैन था, और अब भी हूं.” मेरे कमरे की हर दीवार करिश्मा की फोटो से भरी होती थी. साथ ही भगवान की फोटो के साथ भी करिश्मा का पोस्टर लगा देते थे, जिससे उनके पापा काफी नाराज होते थे.
निरहुआ के हरकत पर पापा होते थे गुस्सा
निरहुआ ने हंसते हुए बताया कि जब पापा भगवान की पूजा करते थे और अगरबत्ती जलाते थे, तो धुआं करिश्मा के पोस्टर की तरफ भी चला जाता था. इस पर उनके पापा गुस्से में कहते थे, “अब इन लोगों को भी अगरबत्ती दिखानी पड़ेगी क्या?” उनके लिए ये बहुत बड़ी बात थी कि दरवाजे के बाहर तक करिश्मा का पोस्टर चिपका था. लेकिन उस वक्त निरहुआ इतने बड़े फैन थे कि ये सब उन्हें बिल्कुल भी गलत नहीं लगा.
निरहुआ का करियर
अब बात करें करियर की, तो निरहुआ ने 2004 में अपने सुपरहिट गाने “निरहुआ सटल रहे” से चर्चा बटोरी थी. इसके बाद उन्होंने 2006 में ‘हमका ऐसा वैसा ना समझा’ से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा. फिर 2007 में आई “निरहुआ रिक्शावाला” ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. इस फिल्म में उनके साथ पाखी हेगड़े नजर आई थी. इसके बाद निरहुआ ने ‘प्रतिज्ञा’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: नए वीडियो में रानी चटर्जी का दिखा मस्तीभरा अंदाज, दो हीरो संग उठाया जामुन का मजा
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह और अक्षरा के रिश्ते पर रानी चटर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘किसी को दिक्कत है तो केस कर…’
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




