ePaper

Bhojpuri: ‘माई हो ललनवा दे दा’ गाने में शहीद भाइयों का बदला लेने बॉर्डर पर पहुंचे निरहुआ, 35 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज

11 Aug, 2025 2:02 pm
विज्ञापन
Bhojpuri

Bhojpuri

Bhojpuri: भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ का देशभक्ति गीत ‘माई हो ललनवा दे दा’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है. 2018 में फिल्म ‘बॉर्डर’ के इस गाने को अब तक 35 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है, जो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फिर से छा गया है.

विज्ञापन

Bhojpuri: स्वतंत्रता दिवस 2025 में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं और पूरे देश में आजादी का उत्साह देखने को मिल रहा है. राजधानी से लेकर गांव-कस्बों तक तिरंगा फहराने की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का एक पुराना देशभक्ति गीत ‘माई हो ललनवा दे दा’ सोशल मीडिया पर फिर से छा गया है, जो सुनने वालों के दिलों में देशप्रेम की लहर दौड़ा देता है. यह गाना निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर साल 2018 में 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुआ था. रिलीज के समय यह काफी हिट हुआ था, लेकिन अब स्वतंत्रता दिवस 2025 के आते-आते यह गाना फिर से ट्रेंड कर रहा है. 7 साल पुराने इस गीत को अब तक 35 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

गाने में क्या है खास

‘माई हो ललनवा दे दा’ के वीडियो में निरहुआ इंडियन आर्मी की वर्दी पहने नजर आते हैं, जबकि भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं. कहानी में दिखाया गया है कि एक मां अपने बेटे के लौटने का इंतजार कर रही है. निरहुआ उससे वादा करते हैं कि वे उसके बेटे को घर वापस लाएंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें सरहद पर दुश्मनों से जंग लड़नी होगी. वीडियो में निरहुआ पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते दिखते हैं. गाने के बोल भावुक कर देने वाले हैं, लेकिन इसके साथ ही यह दर्शकों में जोश भरने की ताकत भी रखते हैं.

‘बॉर्डर’ फिल्म से है ये गाना

‘माई हो ललनवा दे दा’ भोजपुरी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का हिस्सा है. यह फिल्म पूरी तरह देशभक्ति पर बनाई गई है और इसमें भारतीय सैनिकों की बहादुरी के साथ उनके निजी संघर्षों को भी दिखाया गया है. फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली के अलावा प्रवेश लाल यादव, विक्रांत सिंह राजपूत, अवधेश मिश्रा, संजय पांडे, आदित्य ओझा, गौरव झा, सुशील सिंह, मनोज सिंह टाइगर, रिचा दीक्षित, किरण यादव और विजय लाल यादव जैसे कई बड़े कलाकार नजर आए थे.फिल्म ‘बॉर्डर’ ने रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और इसे दर्शकों ने खूब सराहा था. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: 15 अगस्त से पहले गूंजा पवन सिंह का ‘तिरंगा जान है मेरी’, सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह का ‘राधे राधे’ बना यूट्यूब सेंसेशन, काजल राघवानी संग दिखा धमाकेदार अंदाज

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें