ePaper

भोजपुरी इंडस्ट्री में खलबली, अंजना सिंह की मौत की अफवाह का हुआ खुलासा

19 Jan, 2026 1:56 pm
विज्ञापन
Bhojpuri Actress Anjana Singh

Bhojpuri Actress Anjana Singh

Anjana Singh Death Rumours: भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह की मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे फैंस में हड़कंप मच गया. बाद में एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर इस फेक न्यूज को खारिज किया और लोगों से ऐसी अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की.

विज्ञापन

Anjana Singh Death Rumours: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अंजना सिंह इन दिनों अपनी फिल्मों की बजाय एक चौंकाने वाली अफवाह को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर तेजी से वायरल हो रही थी, जिसने न सिर्फ उनके फैंस को सदमे में डाल दिया, बल्कि पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में भी हलचल मचा दी.

सोशल मीडिया पर फैली फेक न्यूज

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से शेयर की जा रही थी, जिसमें अंजना सिंह की मुस्कुराती हुई तस्वीर पर ‘RIP’ लिखा हुआ था. इस तस्वीर में फूलों की माला भी जोड़ी गई थी, जिससे पहली नजर में देखने पर ऐसा लग रहा था मानो एक्ट्रेस का सच में निधन हो गया हो. फोटो के साथ यह दावा किया जा रहा था कि भोजपुरी सिनेमा की एक मशहूर अभिनेत्री की सड़क हादसे में मौत हो गई है.

फैंस में मचा हड़कंप

इस वायरल पोस्ट को देखकर अंजना सिंह के फैंस भावुक हो गए. सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई और लोग सच्चाई जानने के लिए बेचैन नजर आए. कई फैंस ने उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए श्रद्धांजलि तक दे दी.

अंजना सिंह ने तोड़ी चुप्पी

हालांकि, इस अफवाह पर अब खुद अंजना सिंह ने विराम लगा दिया है. एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस खबर को पूरी तरह गलत बताया और फेक पोस्ट फैलाने वालों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने और उनके समर्थकों ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी झूठी खबरों पर बिल्कुल भी भरोसा न करें.

फेक खबरों पर जताई नाराजगी

अंजना सिंह ने कहा कि इस तरह की अफवाहें न केवल कलाकारों के लिए मानसिक तनाव पैदा करती हैं, बल्कि उनके परिवार और चाहने वालों को भी गहरा आघात पहुंचाती हैं. उन्होंने फैंस से अपील की कि किसी भी वायरल पोस्ट को बिना पुष्टि के शेयर न करें.

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली हर खबर सच नहीं होती और जागरूक रहना बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: 30 मिलियन पार पहुंचा व्यूज, माही श्रीवास्तव के ग्लैमरस अंदाज ने लूटी महफिल, यूट्यूब पर छाया ‘मेहरी के नखरा’

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें