ePaper

Bhagalpur news बंद घर से गहने व हजारों रुपये की चोरी, पुलिस ने की जांच

7 Dec, 2025 1:27 am
विज्ञापन
Bhagalpur news बंद घर से गहने व हजारों रुपये की चोरी, पुलिस ने की जांच

सुलतानगंज शाहाबाद गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने बंद घर को निशाना बना लगभग 30 लाख रुपये के गहने और 80 हजार रुपये नकद समेत कई कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिये.

विज्ञापन

सुलतानगंज शाहाबाद गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने बंद घर को निशाना बना लगभग 30 लाख रुपये के गहने और 80 हजार रुपये नकद समेत कई कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिये. घटना के समय गृहस्वामी अरुण मंडल अपनी पत्नी सजनी देवी के साथ बेटी-दामाद के यहां घूमने जयपुर गये थे. स्थानीय लोगों के अनुसार आठ नवंबर को अरुण मंडल परिवार सहित घर बंद कर यात्रा पर निकले थे. शुक्रवार दोपहर गांव की कुछ महिलाएं उनके घर के समीप धूप सेंक रही थीं, तभी एक महिला की नजर बंद दरवाजे के टूटे ताले पर पड़ी. संदेह होने पर इसकी सूचना तत्काल पास में ही रहने वाले उनके रिश्तेदार को दी गयी. सूचना मिलने के बाद जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है और घर के अंदर बक्से व संदूक के लॉक तोड़ कर सारे कीमती सामान गायब हैं. यह देख परिजन स्तब्ध रह गये. उन्होंने फोन पर पूरे मामले की जानकारी जयपुर में मौजूद सजनी देवी और अरुण मंडल को दी. सजनी देवी ने बताया कि चोरी में सोने-चांदी के लगभग 30 लाख रुपये के आभूषण, 80 हजार रुपये नकद, लैपटॉप सहित कई कीमती वस्तुएं चोरी हुई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और डॉग स्क्वायड टीम से मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गृहस्वामी अभी बाहर हैं, इसलिए आवेदन नहीं मिला है. नौ दिसंबर को उनके लौटने के बाद ही चोरी की पूरी सूची और अन्य विवरण स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस ने कई अहम सुराग जुटाये हैं और मामले की गंभीरता से जांच जारी है. घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल है. लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की.

दो सौ ग्राम स्मैक के साथ चार गिरफ्तार

नवगछिया बिहपुर थाना की पुलिस ने 200 ग्राम स्मैक के साथचार आरोपितों को गिरफ्तार किया. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने स्कॉपियों वाहन से करीब 200 ग्राम स्मैक के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार. बिहपुर थाना को सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियों वाहन से ब्राउन शुगर का खेप बिहपुर की ओर जा रही है. सूचना का सत्यापन व कार्रवाई हेतु एसपी नवगछिया के निर्देशन में एक टीम गठित की गयी. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाक्षेत्र अंतर्गत रेलवे ढ़ाला के पास वाहन जांच प्रारंभ की. उसी दौरान एक स्कॉर्पियो में सवार चार व्यक्ति को करीब 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. अनुसंधान प्रभावित न हो इसके लिए सभी आरोपितों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है. उसके लिंक के सभी लोगों को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
JITENDRA TOMAR

लेखक के बारे में

By JITENDRA TOMAR

JITENDRA TOMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें