10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर मौसम: आठ जून तक गर्म हवाएं व तेज धूप का अलर्ट, तापमान 42.6 डिग्री के पार पहुंचा

भागलपुर समेत पूरे बिहार में लू व गर्म हवा चलते रहने का अलर्ट जारी किया है. बीते 10 वर्षों में जून के पहले सप्ताह में पड़ने वाली गर्मी की बात करें, तो तापमान एक बार 2015 में 40 डिग्री पहुंचा था. जबकि शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री रहा.

भागलपुर: जिले के लोगों को आठ जून तक भीषण गर्मी व तेज धूप से निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने भागलपुर समेत पूरे बिहार में लू व गर्म हवा चलते रहने का अलर्ट जारी किया है. लगातार गर्म हवाओं के थपेड़ों से आमलोग समेत पशु पक्षी त्रस्त हो गये हैं. बीते 10 वर्षों में जून के पहले सप्ताह में पड़ने वाली गर्मी की बात करें, तो तापमान एक बार 2015 में 40 डिग्री पहुंचा था. जबकि शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री रहा. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि चार से आठ जून तक भागलपुर जिले में आसमान साफ रहने की संभावना है. अभी प्री मानसून की बारिश के आसार नहीं है. आठ जून तक गर्म पछिया हवा चलती रहेगी. हवा की औसत गति 6 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. किसान अपने खेत में गरमा सब्जियों व मक्का फसल में आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं. पशुओं को घर के अंदर या छाया में रखें.

तीन जून को कब कितना रहा तापमान

बीते 10 वर्षों में तीन जून को सर्वाधिक तापमान 42.6 डिग्री 2023 में रहा. वहीं 2022 में 38.4, 2021 में 35 डिग्री, 2020 में 35 डिग्री, 2019 में 33.5 डिग्री, 2018 में 33.1 डिग्री, 2017 में 32.2 डिग्री, 2016 में 36 डिग्री, 2015 में 37.6 डिग्री, 2014 में 34.4 डिग्री व 2013 में 34.4 डिग्री अधिकतम तापमान रहा था.

Also Read: श्रावणी मेला: कांवरिया गंगा घाट से कोरिडोर होते पहुंचेंगे कच्चा पथ, तैयारी जोरों पर, डेडलाइन तय
मानसून अबतक केरल तट पर नहीं पहुंचा

शनिवार को भी मानसून केरल के तट पर नहीं पहंच पाया है. वहीं भागलपुर तक आने में मानसून को 12 जून तक का समय लगता रहा है. इस बार यह 15 से 20 जून तक पहुंच सकता है. इस बार मानसून का किशनगंज के रास्ते कोसी व पूर्व बिहार में प्रवेश करने का अनुमान है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel