13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय में डॉक्टर का हो गया पकड़ौआ विवाह, घर से इलाज करने निकले थे जबरन करा दी शादी

बेगूसराय में इलाज करने निकले एक डॉक्टर की जबरन शादी करा दी गई है. जिसके बाद लड़के के पिता ने थाने में आवेदन देकर युवक की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. इस शादी का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. यहां अपने घर से इलाज करने के लिए निकला एक डॉक्टर अचानक गायब हो गया. घर वालों के बहुत ढूँढने के बाद पता चला की जबरदस्ती डॉक्टर की शादी करा दी गई है. डॉक्टर के पिता तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली गांव निवासी सुबोध कुमार झा ने थाने में आवेदन देकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है.

पिता ने थाने में दिया आवेदन 

पिता द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है की उनके पुत्र ग्रामीण पशु चिकित्सक हैं और वह 13 जून की दोपहर घर से निकले थे लेकिन काफी देर तक वह घर नहीं लौटे जिसके बाद परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू की गई तो पता चला की तेघड़ा वार्ड एक स्थित हसनपुर निवासी विजय कुमार सिंह की पुत्री से उनकी जबरन शादी (पकड़ौआ विवाह) कर दी गई है.

प्रेम प्रसंग का मामला भी हो सकता

स्थानीय लोगों का कहना है की यह प्रेम प्रसंग का मामला भी हो सकता है. बताया जा रहा है की मवेशी के इलाज के दौरान युवती को ग्रामीण पशु चिकित्सक से प्यार हो गया था. जिसके बाद युवती के परिजनों ने विवाह की पूरी तैयारी की थी और घर पर एक दिन पहले सत्यनारायण भगवान की पूजा भी की थी. ग्रामीणों को भी शादी की जानकारी दी गई थी परंतु लड़के के बारे में कुछ नहीं बताया गया था.

वायरल हो रहा वीडियो 

इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सत्यम की एक लड़की से शादी कराई जा रही है. जिसमें पंडित मंत्र पढ़ रहे हैं साथ ही आस-पास लोगों की भीड़ है और शादी की रस्में निभाई जा रही हैं. फिलहाल पुलिस युवक की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है‌. सत्यम की बरामदगी के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लड़के के पिता ने लिखित शिकायत की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Also Read: बागमती नदी में तेज बहाव से सीतामढ़ी के चंदौली घाट पर चचरी का पुल बहा, दर्जन भर गांवों का संपर्क टूटा
बिहार में पकड़ौआ विवाह का इतिहास रहा है 

बिहार में पकड़ौआ विवाह कोई नई चीज नहीं है. कुछ वर्षों पहले अकसर ऐसे मामले आते रहते थे. हालांकि बीते 10-15 सालों से ऐसे मामले थम से गए हैं. लेकिन फिर भी एक दो केस आते ही रहते हैं. एक वक्त पर पकड़ौआ विवाह का चलन इतना ज्यादा था की कुंवारे लड़कों का घर से निकला मुश्किल हो गया था. ऐसा विवाह मूलतः दहेज से बचने के लिए किया जाता रहा है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel