22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बांका में मुखिया पुत्र की दबंगई, युवक को पीटने के बाद लगाया करंट, गंभीर हालत में भागलपुर रेफर

बांका में मुखिया के पुत्र ने एक युवक को पीटा और करंट लगा कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पीड़ित परिजनों ने आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

बांका. सदर थाना क्षेत्र के गोआवखार गांव में रविवार को मुखिया रेखा देवी के पुत्र ने एक युवक को पीटा और करंट लगा कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पीड़ित परिजनों ने आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया. आरोपित मुखिया पुत्र जख्मी युवक से अपने पिता के हत्यारे का नाम पूछ रहे थे. मालूम हो कि मुखिया पति ज्योतिष महतो की हत्या हो चुकी है.

जख्मी युवक का फर्द बयान लिया गया 

जख्मी सौरभ कुमार पिता संजय मंडल बेलाटीकर गांव का रहनेवाला है. अस्पताल पहुंचे सदर थाने के एसआइ एके सिंह ने जख्मी युवक का फर्द बयान लिया. पीड़ित युवक ने बताया कि रविवार को घरेलू सामान की खरीदारी के लिए बाइक से बांका शहर आया था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाये मृतक ज्योतिष महतो का पुत्र टुनटुन कुमार, राजा, संजय व फतेहपुर गांव के मुन्ना खान और अन्य तीन अज्ञात ने पुरानी बस स्टैंड के समीप से जबरदस्ती मुझे उठा कर चरपहिया वाहन से गोआवखार ले आये.

कमरे में बंद कर बुरी तरीके से पीटने का आरोप

बताया कि मुझे एक कमरे में बंद कर बुरी तरीके से पीटा और शरीर के कई हिस्से में विद्युत करंट भी लगाया गया. इस दौरान मुखिया पुत्र अपने पिता के हत्यारे का नाम पूछ रहे थे. साथ ही मारपीट की जानकारी पुलिस को नहीं देने की धमकी दी. कहा कि पुलिस को जानकारी दी, तो हत्या कर देंगे. इसके बाद सभी आरोपितों ने सौरभ को गोआवखार निवासी उसके नाना महेंद्र मांझी के घर के दरवाजे पर जख्मी हालत में फेंक कर फरार हो गये.

Also Read: Heat Wave Bihar: बिहार में अब तक की सबसे भीषण लू, बक्सर में आग उगल रहा आसमान, 14 शहरों में हीट वेव की आफत
थानाध्यक्ष का बयान

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने फर्द बयान लिया है. इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

शंभू यादव, थानाध्यक्ष

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel