28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: बच्चे ने मुंह से निकाल दी Yamaha RX100 की आवाज, लोग बोले- यह टैलेंट बाहर नहीं जाना चाहिए

Viral Video of Yamaha RX100 Sound - सोशल मीडिया में यामाहा आरएक्स 100 की आवाज इन दिनों बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. लेकिन मजे की बात है कि यह आवाज यामाहा आरएक्स बाइक से नहीं, बल्कि एक छोटे बच्चे ने अपने मुंह से निकाली है. क्यों? चौंक गए न! यह जान कर हम भी ऐसे ही चौंके थे.

Yamaha RX100 Sound Viral Video : युवाओं के साथ ही साथ बच्चों में भी मोटरसाइकिल का बड़ा क्रेज होता है. युवा जहां बाइक्स को फर्राटेदार स्पीड में चलाना चाहते हैं, वहीं बच्चे उन पर घूमना पसंद करते हैं. कुछ बाइक्स की तो आवाज ही इतनी मोहक होती है, जो हमारे दिमाग के किसी कोने में बस जाती है. इन्हीं में ऐ एक है यामाहा आरएक्स 100 की आवाज. अगर आप भी यामाहा आरएक्स 100 मोटरसाइकिल के फैन हैं, तो यकीनन आपको इसकी आवाज बहुत भाती होगी. अगर ऐसा है तो यह खबर आपके लिए है.

छोटे बच्चे ने अपने मुंह से निकाली यामाहा आरएक्स 100 की आवाज

दरअसल, सोशल मीडिया में यामाहा आरएक्स 100 की आवाज इन दिनों बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. लेकिन मजे की बात है कि यह आवाज यामाहा आरएक्स बाइक से नहीं, बल्कि एक छोटे बच्चे ने अपने मुंह से निकाली है. क्यों? चौंक गए न! यह जान कर हम भी ऐसे ही चौंके थे. लेकिन सोशल मीडिया पर बच्चे ने व्रूम – व्रूम की ऐसी आवाज निकाली है, जो आप सुनते ही रह जाएंगे. बहुत हद तक मुमकिन है कि आपने भी अपने बचपन में (या कभी-कभार अभी भी) ऐसी आवाज जरूर निकाली होगी.

Also Read: iPhone को लेकर Apple ने किया बड़ा ऐलान, Google ने उसकी फिरकी ले ली; देखें Video

Viral Video में क्या है ?

यामाहा आरएक्स 100 की आवाज निकालते इस बच्चे के वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @royal_kastkar_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिन शख्स ने यह वीडियो शेयर किया है, वह खुद इस वीडियो में नहीं हैं. वीडियो में एक छोटा बच्चा नजर आ रहा है. बच्चा पहले अपना नाम बताता है और फिर बोलता है- आज मैं RX100 की आवाज निकालने वाला हूं. अभी देखो.

‘RX100 का ओरिजिनल साउंड’

इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन मराठी में लिखा गया है. आपकी सहूलियत के लिए हमने इसका हिंदी अनुवाद किया है, जो कुछ इस तरह है- RX100 का ओरिजिनल साउंड. यवतमाल जिले के वनी तालुका के गांव के एक छोटे लड़के गोपाल संदीप असुतकर ने RX100 बाइक की आवाज निकाली. अगर आपको आवाज पसंद आये तो इस छोटे से बच्चे के लिए एक लाइक जरूर करें.

Also Read: Viral Video: एक बाइक पर 7 युवक सवार होकर बना रहे थे रील, पुलिस ने ठोका चालान

इस टैलेंट को बाहर नहीं जाना चाहिए

सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर लाखों लाइक्स और कमेंट्स पड़ रहे हैं. कमेंट्स में कई लोग बच्चे की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं. वैष्णवी नाम की एक यूजर ने लिखा है- इस टैलेंट को बाहर नहीं जाना चाहिए. वहीं, पाजू निकम नाम के यूजर ने लिखा है- गाने नहीं, RX100 की आवाज हां. विवेक नाम के यूजर ने मजाक करते हुए लिखा- हरी चटनी के साथ 4 समोसे खाने के बाद मैं.

यामाहा RX100 का ऑफिशियल डबिंग कलाकार

वायरल वीडियो पर कमेंट्स का सिलसिला यहीं नहीं रुका. एक यूजर ने लिखा- आपके अंदर एक टैलेंट छिपा हुआ है, इस छिपाकर ही रखें. एक यूजर ने लिखा- यह यामाहा RX100 के ऑफिशियल डबिंग कलाकार हैं. यामाहा की क्लासिक बाइक की ऐसी आवाज सुनकर लोग दूसरी मोटरसाइकिलों की आवाज निकालने की भी डिमांड करने लग गए. विजय नाम के यूजर ने लिखा- बेटा एक बार हायाबुसा की आवाज भी निकाल कर सुना दो, तो दिल खुश हो जाए!

Also Read: VIRAL: शख्स ने खटिया को बना डाली कार, Anand Mahindra ने शेयर किया VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें