ePaper
Live Updates

Xiaomi Mi 10: 108MP कैमरावाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

9 May, 2020 2:17 pm
विज्ञापन
Xiaomi Mi 10: 108MP कैमरावाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Xiaomi Mi 10 India Launch: स्मार्टफोन और रोजमर्रा की जरूरत के अन्य प्रोडक्ट्स बनानेवाली चीनी कंपनी शाओमी ने भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप फोन शाओमी मी 10 5जी लॉन्च कर दिया है. यह फोन 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है, जो बैक पैनल पर मौजूद है. इसके साथ ही, कंपनी ने अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट में क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 का इस्तेमाल किया है. कंपनी का यह पहला फोन है, जो वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करता है. इस फोन के 128जीबी इंटरनल मेमोरी और 8जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है, जो इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत है. यह कोरल ग्रीन और ट्वाइलाइट ग्रे रंग में मिलेगा. स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग अमेजन इंडिया और मी डॉट कॉम पर शुरू हो चुकी है.

विज्ञापन
Auto-updating every 30s
1:19 PM. 8 May 201:19 PM. 8 May

Xiaomi Mi 10 लॉन्च

Xiaomi ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10 लॉन्च कर दिया है. 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस यह दमदार हैंडसेट एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया गया.

1:19 PM. 8 May 201:19 PM. 8 May

Mi 10 Price & Offers

Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन भारत में दो वेरिएंट्स में आयेगा. Xiaomi Mi 10 का बेस वेरिएंंट 8GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये होगी. इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 8GB + 128 GB की कीमत 54,999 रुपये होगी. प्री बुकिंग वाले यूजर्स Mi PowerBank फ्री मिलेगा. ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 3000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

1:19 PM. 8 May 201:19 PM. 8 May

प्रीमियम सेगमेंट का फोन

भारत में Mi 10 की कीमत के बारे में बात करें, तो इसके बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है, लेकिन शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन पहले ही इशारों में बता चुके हैं कि यह फोन प्रीमियम सेगमेंट का होगा. बता दें कि मी 10 की कीमत चीन में CNY 3,999 (लगभग 42,400 रुपये) से शुरू होती है.

1:19 PM. 8 May 201:19 PM. 8 May

कोरोना ने टाल दी थी लॉन्च

108 मेगापिक्सल कैमरे वाले इस फोन को पहले 31 मार्च को लॉन्च करने का प्लान था, लेकिन कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के चलते इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया था. शाओमी मी 10 को इस साल फरवरी महीने में Mi 10 Pro के साथ चीन में लॉन्च किया गया था.

1:19 PM. 8 May 201:19 PM. 8 May

Mi 10 फीचर्स

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दिया गया है. फोन में 4,780 mAh की दमदार बैटरी है, जो 30 वाट वायर्ड चार्जिंग और 30 वाट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.

1:19 PM. 8 May 201:19 PM. 8 May

Mi 10 स्पेसिफिकेशंस

शाओमी मी 10 स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है. यह फोन 6.67 इंच फुल एचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है.

1:19 PM. 8 May 201:19 PM. 8 May

Amazon पर माइक्रोसाइट

Mi 10 के लिए अलग से Amazon पर माइक्रोसाइट बनायी गई है. इससे संकेत मिलता है कि लॉन्च के बाद 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

1:19 PM. 8 May 201:19 PM. 8 May

Mi 10 5G लाइव स्ट्रीमिंग

शाओमी मी 10 स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो आप Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com, शाओमी इंडिया के आधिकारिक Youtube चैनल, Facebook पेज और मी कम्युनिटी पर विजिट कर सकते हैं.

10:18 AM. 8 May 2010:18 AM. 8 May

Mi 10 की खूबियां

शाओमी के इस नये स्मार्टफोन में 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा. लॉन्च से पहले इसकी बड़ी खूबियां जान लेते हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें