बोल्ड डिजाइन से लेकर लेवल-2 ADAS तक, जानिए 2026 Renault Duster में क्या-क्या है खास

2026 रेनॉल्ट डस्टर/ फोटो- रेनॉल्ट
2026 Renault Duster भारत में बिल्कुल नए अवतार में एंट्री के लिए तैयार है. नई Duster में बोल्ड डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर, लेवल-2 ADAS जैसी एडवांस सेफ्टी और तीन दमदार इंजन ऑप्शन मिलते हैं. मार्च में लॉन्च होने वाली इस SUV की प्री-बुकिंग 21,000 रुपये में शुरू हो चुकी है, जिसमें प्रायोरिटी डिलीवरी और स्पेशल बेनिफिट्स भी शामिल हैं.
2026 Renault Duster: Renault India ने अपनी नई जेनरेशन 2026 Duster से पर्दा उठा दिया है. लंबे इंतजार के बाद यह SUV इंडियन मार्केट में बिल्कुल नए अवतार में लौट रही है. नई Duster में पहले से ज्यादा बोल्ड और मॉडर्न डिजाइन, पूरी तरह बदला हुआ इंटीरियर और नए पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं, जो इसे पहले से कहीं ज्यादा दमदार बनाते हैं. कंपनी अपने इस नये मॉडल को इंडियन मार्केट में मार्च में लॉन्च करेगी. लॉन्च के दौरान ही मॉडल की कीमतों का भी ऐलान किया जाएगा. फिलहाल, कंपनी ने इसकि प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. आइए जानते हैं डिटेल्स में इस मॉडल के बारे में.
प्री-बुकिंग कराने पर मिलेंगे कई सारे बेनिफिट्स
कंपनी ने इस SUV की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे 21,000 रुपये में कराया जा सकता है. प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को प्रायोरिटी डिलीवरी, स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस और खास ‘Gang of Duster’ मर्चेंडाइज जैसे एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स भी मिलेंगे. इतना ही नहीं, चुनिंदा ग्राहकों को नई Duster के मेकिंग प्रोसेस को करीब से देखने का मौका भी दिया जाएगा.
मिलेगा ज्यादा बोल्ड और मॉडर्न लुक
2026 Renault Duster का एक्सटीरियर पहले से कहीं ज्यादा दमदार और अट्रैक्टिव नजर आता है. SUV में नए रेक्टैंगुलर LED हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिनके साथ इंटीग्रेटेड LED DRLs मिलते हैं. फ्रंट ग्रिल पर बड़े अक्षरों में Duster की ब्रांडिंग दी गई है, जो इसके मजबूत SUV कैरेक्टर को और उभारती है. आगे और पीछे फॉक्स स्किड प्लेट्स, फ्रंट बंपर के दोनों ओर एयर वेंट्स और चारों तरफ ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है.
पीछे की ओर SUV में C-शेप LED टेललाइट्स दी गई है, जिन्हें बीच में एक LED लाइट बार जोड़ती है. इसके अलावा, इसमें इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर, रियर वाइपर-वॉशर, टेलगेट पर ब्लैक इंसर्ट और शार्क-फिन एंटीना दिया गया है. स्पोर्टी लुक के लिए ORVMs, B और C पिलर, रूफ रेल्स और अलॉय व्हील्स पर ब्लैक-आउट फिनिश भी देखने को मिलती है.
कलर ऑप्शन्स कि बात करें तो नई Duster को Jade Mountain Green, Pearl White, Moonlight Silver, Stealth Black, River Blue और Sunset Red जैसे 6 अट्रैक्टिव कलर्स में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही ड्यूल-टोन वेरिएंट्स का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा, जो SUV के लुक को और प्रीमियम बनाता है.
इंटीरियर में मिलेगा टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट का जबरदस्त मेल
नई Renault Duster का केबिन पूरी तरह मॉडर्न और प्रीमियम अंदाज में तैयार किया गया है. इसमें नया थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जिस पर पियानो ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं. डैशबोर्ड पर ड्यूल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जो कार को फ्यूचरिस्टिक फील देता है. इसके साथ एंबियंट लाइटिंग, Type-C चार्जिंग पोर्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) ऑटो होल्ड के साथ जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.
SUV में पैनोरमिक सनरूफ और डैशबोर्ड व डोर्स पर फॉक्स कार्बन फाइबर फिनिश दी गई है, जो इसके प्रीमियम लुक को और निखारती है. सीट्स कि बात करें तो इसमें ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और एडजस्टेबल फ्रंट आर्मरेस्ट मिलता है.
इसके अलावा, नई Duster में पावर्ड टेलगेट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, Arkamys म्यूजिक सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स और लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी और कंविनियंस फीचर्स भी दिए गए हैं.
मिलेंगे तीन इंजन ऑप्शन्स
नई जनरेशन Renault Duster को कई दमदार और एडवांस्ड इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. सबसे पहले इसमें 1.8-लीटर, चार-सिलेंडर, डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे E-Tech 160 कहा गया है. यह इंजन दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आता है और 160bhp की पावर व 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिससे बेहतर माइलेज और स्मूद ड्राइविंग का एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है.
इसके अलावा, SUV में 1.3-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसे Turbo TCe 160 नाम दिया गया है. यह इंजन 160bhp की पावर और 280Nm का दमदार टॉर्क देता है. इसे छह-स्पीड मैनुअल और DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा.
तीसरा ऑप्शन 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन का होगा, जिसे TCe 100 कहा गया है. यह इंजन 100bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और यह सिर्फ छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ अवेलेबल होगा.
यह भी पढ़ें: क्रेटा-सेल्टोस के बीच हो रही डस्टर की एंट्री, कौन जीतेगा एसयूवी की रेस?
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




