26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4000 बच्चों को डिजिटल लर्निंग से जोड़ेगी Xiaomi, इस कंपनी से मिलाया हाथ

इस समझौते के तहत कर्नाटक और दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में 12 सरकारी और एक सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के लगभग 4,000 बच्चों को डिजिटल शिक्षा दी जाएगी.

Xiaomi India for Digital Learning : स्मार्ट उपकरण विनिर्माता शाओमी ने डिजिटल शिक्षा देने के लिए यूनाइटेड वे इंडिया के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत कर्नाटक और दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में 12 सरकारी और एक सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के लगभग 4,000 बच्चों को डिजिटल शिक्षा दी जाएगी.

शाओमी ने एक बताया कि इनोवेटिव टिंकरिंग प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए यूनाइटेड वे इंडिया के साथ अनुबंध किया गया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शाओमी इंडिया का लक्ष्य बच्चों को विभिन्न प्रौद्योगिकियां उपलब्ध कराकर नये समाधान तैयार करने के लिए कौशल विकास करना है.

Also Read: Xiaomi लायी 200MP कैमरा वाला 5G फोन, Redmi Note 12 की कीमत Rs 15,499 से शुरू

कंपनी ने कहा कि ये प्रयोगशालाएं विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा, मोबाइल प्रौद्योगिकी और रोबोटिक्स की बेहतर समझ हासिल करने में मदद करेंगी. शाओमी इंडिया के अध्यक्ष मुरलीकृष्णन बी ने कहा कि ये प्रयोगशालाएं बच्चों को उनकी आलोचनात्मक सोच को बढ़ाने, रचनात्मक होने और वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल करने में मदद करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें