11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

How To: कार में बैठे-बैठे हो सकता है डेंगू-मलेरिया, कार से मच्छरों को भगाने का ये है आसान तरीका

कभी-कभी कार के अंदर कुछ ऐसे मच्छर पहुंच जाते हैं, जिनको काटने से आपको डेंगू भी हो सकता है, ऐसे में सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है. आज हम आपको world mosquito day 2023 में कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने कार में मच्छर को पनपने नहीं देंगे.

बरसात के मौसम में अपनी कार को साफ और सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है. बरसात के मौसम में कभी-कभी कार के अंदर कुछ ऐसे मच्छर पहुंच जाते हैं, जिनको काटने से आपको डेंगू भी हो सकता है, ऐसे में सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है. आज हम आपको world mosquito day 2023 में कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने कार में मच्छर को पनपने नहीं देंगे.

मैं अपनी कार से मच्छर कैसे निकालूं?

मच्छर कारों में परेशानी पैदा कर सकते हैं और वेस्ट नाइल और जीका वायरस जैसी बीमारियों को भी फैला सकते हैं. अपनी कार में मच्छरों को हटाने और रोकने के लिए, आपको वैक्यूम करना चाहिए, repellent का उपयोग करना चाहिए, मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए, अपनी कार को साफ रखना चाहिए और छायादार क्षेत्रों में पार्क करना चाहिए.

विंडो और गेट को हमेशा रखें बंद 

बहुत से लोग गाड़ी का दरवाजा खोल कर बाहर से सामान लेने चले जाते हैं और तुरंत उसको बंद नहीं करते हैं. बाहर सामान लेकर आने के बाद वह दरवाजे को जब तक बंद करते हैं तब तक गाड़ी के अंदर मच्छर पहुंच जाता है. इन मच्छरों की खास बात यह है कि अंदर जाने के बाद बाहर निकलने का नाम ही नहीं लेते हैं.

सनरूफ खोलकर गाड़ी चलाने से बचें 

बहुत से लोग दिखावे के चक्कर में गाड़ी का सनरूफ ऑन करके गाड़ी चलाते हैं. इससे बाहर से धूल तो गाड़ी के अंदर आती है साथ ही साथ मच्छर के अंदर आने के चांसेस बढ़ जाते हैं. तो कोशिश करें जरूरत के समय ही खोलें और उसे तत्काल बंद करें.

केबिन को रखें साफ 

गाड़ी के अंदर अगर आप कुछ भी खाते हैं तो उस समय उसका टुकड़ा नीचे गिरने न दें यदि गिर जाता है तो केबिन अंदर की साफ सफाई अच्छे से करें. इससे गाड़ी के अंदर हाइजीन को मेंटेन रहेगा साथ ही साथ मच्छर से भी दूरी बनी रहेगी.

गाड़ी के सभी खिड़कियों को खोल दें और फैन चलाएं 

अगर गाड़ी के अंदर मच्छर आ भी जाता है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको बस गाड़ी के सभी खिड़कियों को खोल देना होगा. अगर गाड़ी के अंदर सनरूफ है तो उसको भी ऑन कर दें और अंदर से एसी और फैन दोनों को फुल स्पीड में चलाएं. इससे गाड़ी के अंदर बैठे मच्छर बाहर की तरफ भागने लगेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें