Winter Car Care Tips: सर्दियों का मौसम डीजल कारों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर देता है, खासकर भारत के उन इलाकों में जहां टेम्परेचर बहुत नीचे चला जाता है. ठंड बढ़ने पर कार स्टार्ट होने में दिक्कत आ सकती है, डीजल गाढ़ा हो जाता है और इंजन की परफॉर्मेंस भी धीमी पड़ जाती है. अगर आप भी हर सर्दी अपनी डील कार से परेशान होते हैं, तो कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप ठंड के मौसम में भी अपने इंजन को हेल्दी, भरोसेमंद और स्मूथ रख सकते हैं. आइए जानते हैं.
विंटर-ग्रेड डीजल भरवाएं
सर्दियों में डीजल इंजन, पेट्रोल इंजनों से थोड़ा अलग तरह से रिएक्ट करते हैं. सबसे बड़ा मुद्दा होता है फ्यूल जेमिंग. बहुत कम टेम्परेचर में डीजल गाढ़ा होकर जेल जैसा बन जाता है, जिससे वह फ्यूल फिल्टर और पाइप से आसानी से नहीं गुजर पाता. इसी वजह से इंजन कई बार स्टार्ट ही नहीं होता. इससे बचने के लिए हमेशा अच्छी कंपनी से विंटर-ग्रेड डीजल भरवाएं. और बेहतर सेफ्टी के लिए हर रीफिल पर STP Diesel Treatment जैसे एंटी-जल एडिटिव का इस्तेमाल करें.
फ्यूल टैंक को फुल रखें
एक और आसान उपाय है कि फ्यूल टैंक को हमेशा फुल रखें. जब टैंक आधा खाली रहता है, तो अंदर नमी जमा होकर बर्फ बन सकती है. टैंक फुल रखने से नमी बनने का खतरा कम हो जाता है और फ्यूल जेमिंग की चांस भी कम हो जाती है.
बैटरी चेक करवा लें
सर्दियों में बैटरी की परफॉर्मेंस भी अक्सर परेशानी बन जाती है. ठंडे मौसम में बैटरी की पावर कम हो जाती है, जिससे इंजन को स्टार्ट होने में ज्यादा दिक्कत आती है. इसलिए सर्दी शुरू होने से पहले बैटरी की चेक करवा लें, टर्मिनल पर जमा जंग साफ करें और यह भी देख लें कि चार्जिंग सिस्टम ठीक से काम कर रहा है या नहीं.
विंटर-ग्रेड सिंथेटिक ऑयल यूज करें
ठंड के मौसम में इंजन ऑयल भी गाढ़ा हो जाता है. इससे ठंडे इंजन में ऑयल का सर्कुलेशन धीमा होता है और इंजन पर ज्यादा लोड पड़ता है. ऐसे में सलाह दी जाती है कि विंटर-ग्रेड सिंथेटिक ऑयल जैसे 5W-30 या 5W-40 का यूज करें, ताकि इंजन को जल्दी और सही तरीके से लुब्रिकेशन मिल सके.
तुरंत रेस देने से बचें
सुबह गाड़ी स्टार्ट करते ही तुरंत रेस देने से बचें. पहले 3-5 मिनट तक इंजन को गर्म होने दें ताकि ऑयल अच्छी तरह घूम सके. इसके अलावा, कोशिश करें कि गाड़ी को गैरेज या किसी ढकी हुई जगह पर पार्क करें, ताकि तेज ठंडी हवा और पाले से गाड़ी सेफ रहे.
यह भी पढ़ें: महंगे डिटेलिंग पर नहीं करना होगा पैसा खर्च, बस अपना लें ये तरीके और घर पर ही चमक जाएगा कार का केबिन
यह भी पढ़ें: कार ओवरहीट हो तो AC नहीं, HEATER ऑन करें!

