9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड बढ़ते ही डीजल कार को क्यों चाहिए Extra Care? गाड़ी को फिट रखने के लिए इन 5 बातों को बिल्कुल न भूलें

Winter Car Care Tips: सर्दियों में डीजल कारों पर काफी असर पड़ता है, लेकिन कुछ आसान उपाय अपनाकर कई दिक्कतों से बचा जा सकता है. विंटर-ग्रेड डीजल या एंटी जेल एडिटिव्स का इस्तेमाल करें, टैंक को ज्यादातर भरा रखें, बैटरी की जांच करते रहें जैसी बातें हैं जिनका आपको ध्यान रखना पड़ेगा. इससे कार ठंड में भी स्मूद चलेगी.

Winter Car Care Tips: सर्दियों का मौसम डीजल कारों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर देता है, खासकर भारत के उन इलाकों में जहां टेम्परेचर बहुत नीचे चला जाता है. ठंड बढ़ने पर कार स्टार्ट होने में दिक्कत आ सकती है, डीजल गाढ़ा हो जाता है और इंजन की परफॉर्मेंस भी धीमी पड़ जाती है. अगर आप भी हर सर्दी अपनी डील कार से परेशान होते हैं, तो कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप ठंड के मौसम में भी अपने इंजन को हेल्दी, भरोसेमंद और स्मूथ रख सकते हैं. आइए जानते हैं. 

विंटर-ग्रेड डीजल भरवाएं

सर्दियों में डीजल इंजन, पेट्रोल इंजनों से थोड़ा अलग तरह से रिएक्ट करते हैं. सबसे बड़ा मुद्दा होता है फ्यूल जेमिंग. बहुत कम टेम्परेचर में डीजल गाढ़ा होकर जेल जैसा बन जाता है, जिससे वह फ्यूल फिल्टर और पाइप से आसानी से नहीं गुजर पाता. इसी वजह से इंजन कई बार स्टार्ट ही नहीं होता. इससे बचने के लिए हमेशा अच्छी कंपनी से विंटर-ग्रेड डीजल भरवाएं. और बेहतर सेफ्टी के लिए हर रीफिल पर STP Diesel Treatment जैसे एंटी-जल एडिटिव का इस्तेमाल करें.

फ्यूल टैंक को फुल रखें

एक और आसान उपाय है कि फ्यूल टैंक को हमेशा फुल रखें. जब टैंक आधा खाली रहता है, तो अंदर नमी जमा होकर बर्फ बन सकती है. टैंक फुल रखने से नमी बनने का खतरा कम हो जाता है और फ्यूल जेमिंग की चांस भी कम हो जाती है.

बैटरी चेक करवा लें 

सर्दियों में बैटरी की परफॉर्मेंस भी अक्सर परेशानी बन जाती है. ठंडे मौसम में बैटरी की पावर कम हो जाती है, जिससे इंजन को स्टार्ट होने में ज्यादा दिक्कत आती है. इसलिए सर्दी शुरू होने से पहले बैटरी की चेक करवा लें, टर्मिनल पर जमा जंग साफ करें और यह भी देख लें कि चार्जिंग सिस्टम ठीक से काम कर रहा है या नहीं.

विंटर-ग्रेड सिंथेटिक ऑयल यूज करें 

ठंड के मौसम में इंजन ऑयल भी गाढ़ा हो जाता है. इससे ठंडे इंजन में ऑयल का सर्कुलेशन धीमा होता है और इंजन पर ज्यादा लोड पड़ता है. ऐसे में सलाह दी जाती है कि विंटर-ग्रेड सिंथेटिक ऑयल जैसे 5W-30 या 5W-40 का यूज करें, ताकि इंजन को जल्दी और सही तरीके से लुब्रिकेशन मिल सके.

तुरंत रेस देने से बचें

सुबह गाड़ी स्टार्ट करते ही तुरंत रेस देने से बचें. पहले 3-5 मिनट तक इंजन को गर्म होने दें ताकि ऑयल अच्छी तरह घूम सके. इसके अलावा, कोशिश करें कि गाड़ी को गैरेज या किसी ढकी हुई जगह पर पार्क करें, ताकि तेज ठंडी हवा और पाले से गाड़ी सेफ रहे.

यह भी पढ़ें: महंगे डिटेलिंग पर नहीं करना होगा पैसा खर्च, बस अपना लें ये तरीके और घर पर ही चमक जाएगा कार का केबिन

यह भी पढ़ें: कार ओवरहीट हो तो AC नहीं, HEATER ऑन करें!

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel