15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google Doodle Kamala Sohonie: कौन हैं कमला सोहोनी, जिनकी 112वीं जयंती पर गूगल ने बनाया खास डूडल?

google doodle kamala sohonie - कमला सोहोनी भारत की पहली ऐसी महिला थीं, जिन्होंने विज्ञान के विषय से पीएचडी की डिग्री हासिल की थी. वैज्ञानिक कमला सोहोनी द्वारा दिये गए योगदान को याद कर गूगल आज उन्हें डूडल के जरिये सम्मानित कर रहा है.

Kamala Sohonie’s 112th Birth Anniversary Doodle: दुनिया के टॉप सर्च इंजन गूगल (Google) ने भारतीय बायोकेमिस्ट कमला सोहोनी (Kamala Sohonie) की 112वीं जयंती पर खास डूडल को अपने होम पेज पर जगह दी है. कमला सोहोनी भारत की पहली ऐसी महिला थीं, जिन्होंने विज्ञान के विषय से पीएचडी की डिग्री हासिल की थी. वैज्ञानिक कमला सोहोनी द्वारा दिये गए योगदान को याद कर गूगल आज उन्हें डूडल के जरिये सम्मानित कर रहा है. देश की पहली महिला वैज्ञानिक कमला सोहोनी भारत के प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर (IISc) में प्रवेश पाने वाली भारत की पहली महिला थीं.

विज्ञान में महिलाओं के लिए दरवाजे खोले

कमला सोहोनी एक दूरदर्शी महिला थीं, जिन्होंने परंपराओं को तोड़ा और विज्ञान में महिलाओं के लिए दरवाजे खोले. ऐसे समय में जब वैज्ञानिक क्षेत्रों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व नगण्य था, उन्होंने भविष्य की पीढ़ियों को लैंगिक पूर्वाग्रह से उबरने और अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रेरित करते हुए एक राह दिखायी. कमला सोहोनी पीएचडी करनेवाली पहली भारतीय महिला भी बनीं थीं, जो महिला वर्ग के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी.

Also Read: ALERT! जासूसी करनेवाले इन ऐप्स को अपने फोन से तुरंत कर दें डिलीट, Google ने लिया बड़ा एक्शन

नीरा के लिए राष्ट्रपति से मिला पुरुस्कार

गूगल डूडल में कमला सोहोनी को दिखाया गया है, जो ‘नीरा’ पर उनके अग्रणी काम को प्रदर्शित करता है. नीरा एक ताड़ के शरबत से बना पेय होता है, जो अपने उच्च विटामिन सी सामग्री के लिए जाना जाता है. कमला सोहोनी को नीरा पर उनके काम के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिला. वह बॉम्बे में रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की पहली महिला निदेशक भी थीं. सोहोनी का जन्म आज ही के दिन 1911 में मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. उन्होंने बॉम्बे विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान और भौतिकी का अध्ययन किया, 1933 में अपनी कक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त कर स्नातक की उपाधि हासिल की थी.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel