15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google Doodle: दुनिया का पहला वीडियो गेम कंसोल कैसे बना? आज के डूडल के जरिये बता रहा गूगल

Jerry Lawson 82nd Birthday: पेशे से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर जेराॅल्ड जेरी लॉसन का आज 82वां जन्मदिन है. जेराल्ड को पहला वीडियो गेम कंसोल बनाने के लिए जाना जाता है. जेराॅल्ड ने आधुनिक वीडियो गेम की शुरुआत की थी. उन्होंने ही पहली बार बदली जा सकने वाली गेम कार्ट्रिज और होम वीडियो गेमिंग कंसोल बनाया था.

Jerry Lawson Google Doodle: पॉपुलर सर्च इंजन गूगल (Google) बड़ी-बड़ी हस्तियों को याद करने और विशेष अवसरों को यादगार बनाने के लिए समय-समय पर डूडल बनाता है. आज गूगल ने डूडल के जरिये फादर ऑफ मॉडर्न गेमिंग माने जानेवाले जेराॅल्ड जैरी लॉसन (Gerald Jerry Lawson) को याद किया है. पेशे से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर जेराॅल्ड जेरी लॉसन का आज 82वां जन्मदिन है. जेराल्ड को पहला वीडियो गेम कंसोल बनाने के लिए जाना जाता है. अपने इस योगदान के साथ जेराॅल्ड ने आधुनिक वीडियो गेम की शुरुआत की थी. उन्होंने ही पहली बार बदली जा सकने वाली गेम कार्ट्रिज और होम वीडियो गेमिंग कंसोल बनाया था.

Google Doodle Today Subject

आज के डूडल में क्या है?

Google ने जेराॅल्ड जैरी लॉसन के लिए जो Doodle डिजाइन किया है, उसमें इनका एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिख रहा है, जिसके हाथ में गेमिंग कंसोल है. जब आप इसपर कर्सर ले जाएंगे, तो आपको Gerald Jerry Lawson 82nd Birthday की जानकारी मिलती है. यहां पर क्लिक करके कुछ गेम्स खेले जा सकते हैं. जेराॅल्ड जैरी लॉसन को समर्पित आज के डूडल को डेविओन गुडेन, लॉरेन ब्राउन और मोमो पिक्सल ने डिजाइन किया है.

Also Read: ALERT! आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर हैकिंग का खतरा, Google ने यूजर्स को किया आगाह
Who Was Gerald Jerry Lawson ?

जेरॉल्ड जेरी लॉसन कौन थे?

लॉसन का जन्म 1 दिसंबर, 1940 को ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में हुआ था. बचपन से ही उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स का शौक था. उन्‍हों ने अपने पुराने टीवी की मरम्मत की और कुछ नये पार्ट्स का इस्तेमाल करके अपना रेडियो स्टेशन बना लिया था. कैलिफॉर्निया के पालो ऑल्टो में अपना करियर शुरू करने के लिए उन्होंने न्यूयॉर्क के क्वींस कॉलेज और सिटी कॉलेज में पढ़ाई की. उन दिनों उस क्षेत्र में नयी टेक्‍नोलॉजी कंपनियों का विकास हो रहा था, और इसलिए यह ‘सिलिकॉन वैली’ के रूप में मशहूर होने लग गया.

Also Read: 10 साल की मेहनत लायी रंग, बेंगलुरु के Advin Netto को मिला Google में जॉब, पढ़ें पूरी कहानी

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel