20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp में आया नया फीचर Search the Web, वायरल और फेक मैसेज की सच्चाई जान सकेंगे आप

WhatsApp search the web feature, whatsapp new feature, whatsapp update, WhatsApp upcoming Feature, WhatsApp, tech News, tech News in Hindi, tech Latest News: व्हाट्सऐप इंस्टैंट मैसेंजर पर यूजर्स अब वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई आसानी से पता लगा सकते हैं. कंपनी ने एक नया फीचर रोलऑउट किया है, जिसका नाम है सर्च द वेब (Search the Web). इस फीचर के जरिये यूजर यह चेक कर सकते हैं कि फॉरवर्ड किया गया मैसेज सही है या फेक. कोरोना काल में WhatsApp पर कई तरह की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं. ऐसे में कंपनी के इस फीचर की मदद से अब यूजर्स असली और फर्जी मैसेज को आसानी से पहचान सकेंगे.

WhatsApp New Feature, Search The Web: WhatsApp इंस्टैंट मैसेंजर पर यूजर्स अब वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई आसानी से पता लगा सकते हैं. कंपनी ने एक नया फीचर रोलऑउट किया है, जिसका नाम है सर्च द वेब (Search the Web).

इस फीचर के जरिये यूजर यह चेक कर सकते हैं कि फॉरवर्ड किया गया मैसेज सही है या फेक. कोरोना काल में WhatsApp पर कई तरह की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं. ऐसे में कंपनी के इस फीचर की मदद से अब यूजर्स असली और फर्जी मैसेज को आसानी से पहचान सकेंगे.

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने इस फीचर को फिलहाल ब्राजील, इटली, आयरलैंड, मेक्सिको, स्पेन, यूके और अमेरिका में रिलीज किया है. यह फीचर एंड्रॉयड, iOS के साथ ही व्हाट्सऐप वेब के लिए भी रोलआउट किया है. कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए भी इस फीचर को जल्द रिलीज करेगी. इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा.

Also Read: WhatsApp में आ रहे हैं 100 से ज्यादा नये इमोजी, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज

इस फीचर के जरिये कई बार फॉरवर्ड किये गए व्हाट्सऐप मैसेज के बगल में दिये मैग्निफाइंग ग्लास आइकन पर टैप कर ब्राउजर पर पहुंच जाएंगे जहां मैसेज अपलोड होगा. इसके बाद आप वेब रिजल्ट के जरिये मैसेज की ऑथेंटिसिटी को चेक कर सकेंगे. इसमें आपको कुछ ऐसे आर्टिकल्स भी मिल सकते हैं, जिनमें फॉरवर्ड किये गए मैसेज को फेक बताया गया होगा.

व्हाट्सऐप के ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, कई बार फॉरवर्ड किये गए मैसेज को आसानी से चेक करने के लिए फीचर का यूजर्स को काफी फायदा होगा. यूजर्स अब यह जान सकते हैं कि उनके व्हाट्सऐप में आया मैसेज सही है या फर्जी.

फेक न्यूज से लड़ने में व्हाट्सऐप का यह फीचर एक नया हथियार है. इससे पहले कंपनी फॉर्व्ड किये गए मैसेज पर forwarded का लेबल लगा दिया. इससे यूजर्स को पता चल सके, यह मैसेज किसी द्वाया फॉर्वर्व्ड किया गया है. इसके अतिरिक्त व्हाट्सऐप ने मैसेज फॉर्व्डिंग को भी 5 लोगों तक ही सीमित कर दिया है.

Also Read: WhatsApp के लिए Facebook लाया Messenger Room का शॉर्टकट, जानें यूज करने का आसान तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें